लगती है नजर या हर काम में बाधा आती है तो करें बस यह छोटा सा उपाय Black Thread Remedy

Black Thread Remedy

Black Thread Remedy: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में काले धागे का अत्यधिक महत्व बताया गया है. (Black Thread Remedy) छोटे बच्चे हों या बड़े, स्त्री हों या पुरुष सभी किसी न किसी रूप में काला धागा पहने दिख जाएंगे. (Black Thread Remedy) कुछ लोग तो इसका उद्देश्य न जानते हुए भी देखा देखी या फैशन में पहन लेते हैं. इस महत्वपूर्ण धागे को कब और कैसे पहनना चाहिए और किन लोगों को काले रंग का धागा नहीं पहनना चाहिए. इन सारे बिंदुओं पर इस लेख में चर्चा करेंगे.

Black Thread Remedy

Black Thread Remedy
Black Thread Remedy

बुरी नजर से बचाता है काला धागा

काले रंग की विशेषता है कि वह सभी रंगों को अपने में अवशोषित कर लेता है, उसी तरह यह सकारात्मक या नकारात्मक एनर्जी भी अवशोषित कर लेता है. सभी जानते हैं हमारा भौतिक शरीर पंच महाभूतों पृथ्वी, आकाश, अग्नि, वायु और जल से मिलकर बना है. इससे प्राप्त ऊर्जा हमारे शरीर का संचालन करती है. बच्चों को बुरी नजर जल्द लगती है और वह अक्सर बीमार हो जाते हैं, जब किसी को नजर लगती है तो यह उसकी पॉजिटिव एनर्जी या उसके औरा पर निर्भर करता है कि उसमें कितनी पावर है. निगेटिव एनर्जी का प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग अलग पड़ता है. जब कोई काला धागा पहनता है तो निगेटिव एनर्जी या बुरी नजर अवशोषित हो जाती है और वह व्यक्ति सुरक्षित रहता है.

गलत दिशा में सोने से पति-पत्नी के बीच में पड़ जाती है दरार Vastu Tips

नहीं मिल रहा मनचाहा लाइफ पार्टनर, इन उपायों से मिलेगी मदद Late Marriage

कौन कहां पहने काला धागा

बच्चों और पुरुषों को को दाएं अंग यानी दायां पैर, दायां हाथ, दाईं बाजू या गले में काला धागा पहनना चाहिए, जबकि बच्चियों और महिलाओं को बाएं अंग में पहनना चाहिए.

धागा पहनने से पेट दर्द, पैर दर्द, हड़्डियों में दर्द, नाभि के सरकने जैसी बीमारी नहीं होती हैं. व्यक्ति जल्द बीमार नहीं पड़ता है. कुंडली में शनि दोष वाले काला धागा पहनते हैं तो इस दोष का निराकरण हो जाता है. यह काला धागा सुरक्षा कवच का काम करता है.

Black Thread Remedy
Black Thread Remedy

इन दो राशियों वाले न पहनें काला धागा
काला धागा सबके लिए लाभदायक हो, ऐसा भी नहीं है. मेष व सिंह राशि वालों को भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए. इन राशियों के स्वामी मंगल हैं और मंगल को काला रंग नहीं पसंद है. उन्हें लाल धागा या रक्षा सूत्र धारण करना चाहिए. इन राशियों के लोगों को काला धागा पहनने से दरिद्रता और विपत्ति आती है और सुख-शांति में कमी होती है. हनुमान जी अप्रसन्न होते हैं और बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इन राशियों की महिलाओं को भी काला धागा पहनने से बचना चाहिए. शुभ व मांगलिक कार्यों में भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए.

रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये 4 काम, जानिए कारण Rakshabandhan 2022

Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष? जानिए पूरा शेड्यूल

Black Thread Remedy
Black Thread Remedy

कैसे और किस दिन करें धारण
काला धागा रेशमी या सूती होना चाहिए. मंगलवार या शनिवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं और इस धागे में नौ गांठें लगा लें और फिर हनुमान जी के पैरों की ओर का सिंदूर माथे पर लगाकर धारण करें. यदि इस धागे को तिजोरी में रखेंगे तो धन-धान्य से भरी रहेगी. मुख्य द्वार पर लगाने से बुरी नजर से सुरक्षा भी प्राप्त होगी. विभिन्न प्रकार की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत

एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन