क्या आपका जन्म भी सोमवार को हुआ है? तो जानिए आपका नेचर और फ्यूचर Monday Birth nature

Monday Birth nature

Monday Birth nature and future : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सप्ताह (Monday Birth nature) के जिस दिन किसी व्यक्ति का जन्म होता है, उसके अनुसार उसका स्वभाव भी होता है। जैसे सोमवार को जन्मे व्यक्ति पर चंद्र (Monday Birth nature) का प्रभाव अधिक होता है। उसकी के अनुसार, उसका नेचर भी होता है। ज्योतिष में चंद्रमा को शीतल और सौम्य बताया गया है, सोमवार को जन्में लोगों के स्वभाव में ये लक्षण स्वपष्ट तौर पर देखने को मिलते हैं। आज हम आपको सोमवार को जन्में लोगों को स्वभाव के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

Monday Birth nature and future

Monday Birth nature
Monday Birth nature

कलाकर होते हैं सोमवार को जन्में लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को जन्म लेने वाले लोग सौम्य यानी शांत प्रकृति के होते हैं। इनकी कल्पनाशीलता बहुत अधिक होती है, इसी के चलते ये उच्च स्तर के कलाकार बनते हैं। ये नृत्य, गायन, चित्रकारी या अन्य किसी विधा में पारंगत होते हैं और जल्दी ही सबसे घुल-मिल जाते हैं, इसलिए इनके कई मित्र होते हैं। ऐसे लोग वाद-विवाद से दूर ही रहते हैं। बिना वजह किसी से अप्रिय बात भी नहीं करते।

दिखने में होते हैं सुंदर और आकर्षक
चंद्रमा से प्रभावित होने के कारण सोमवार के जन्में लोग दिखने में काफी सुंदर होते हैं और इनके चेहरे पर तेज होता है जो इन्हें आकर्षक भी बनाता है। चंद्रमा का संबंध माता और मामा पक्ष से होता है, इसलिए इन लोगों से इन्हें विशेष स्नेह और सहयोग मिलता है। ऐसे लोग कमजोर दिल के होते हैं। ये मेहनती होने के साथ ही अपने काम को किसी भी हालत में पूरा करते हैं।

होगी धन की बरसात, हवन-पूजन के बाद बची सामग्री का ऐसे करें प्रयोग Worship Material

Monday Birth nature
Monday Birth nature

कंजूस भी होते हैं ये लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को जन्में लोग बहुत ही कम खर्च करते हैं। कई बार इसी वजह से कंजूस बन जाते हैं कि जरूर चीजों पर भी पैसा खर्च नहीं करते। इनका वैवाहिक जीवन अपेक्षाकृत अधिक सफल नहीं रहता। इसमें उतार-चढ़ाव बना रहता है। इसकी वजह इनका स्वतंत्र प्रवृति का होना हैं।

इन कामों में पाते हैं सफलता
सोमवार को जन्में लोग होटल व्यवसाय, दूध का बिजनेस, कागज, तेल, सौंदर्य सम्बंधी आदि व्यवसायों में सफलता प्राप्त करते हैं। कुंडली में दोष न हो तो ये सरकार में उच्च पद पर भी पहुंचते हैं। कला के क्षेत्र में इनका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। ये देश के साथ-साथ विदेश में भी नाम कमाते हैं।

Amarnath yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से जुड़े कुछ अनसुलझे रहस्य

Monday Birth nature
Monday Birth nature

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म,

व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन