सिर्फ इस स्थिति में फायदेमंद होता है गोल्ड गिफ्ट देना Gold Gift Tips

Gold Gift Tips:  पुराने समय से ही कि किसी खास को या अपने करीबी को गिफ्ट (Gold Gift Tips) में सोना देना आम है। और दिनोंदिन ये चलन और अधिर बढ़ता जाता है। जब किसी को कोई गिफ्ट देना (Gold Gift Tips) समझ नहीं आता, तो हम लोग सोने के गिफ्ट ही उपहार में दे देते हैं। लेकिन सोना गिफ्ट में देने के कई फायदे भी हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं। आइए जानें इन फायदे और नुकसान के बारे में।

Gold Gift Tips

Gold Gift Tips
Gold Gift Tips

गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट में देने के फायदे
गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट करने को लेकर कहा जाता है कि अगर आप किसी को धन दान करते हैं, तो उसका फल एक बार ही मिलता है। लेकिन गोल्ड, भूमि और कन्या दान करने से व्यक्ति को सात जन्मों तक उसका फल मिलता है। इसलिए अगर किसी को दान में कुछ देना चाहते हैं तो गोल्ड ज्वैलरी देनी चाहिए।

मिलते हैं बृहस्पति के शुभ प्रभाव
सोने का दान करने वाले व्यक्ति के जीवन पर गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप गोल्ड जान करना चाहते हैं तो ग्रहों की स्थिति को अच्छे से दिखवा लेना चाहिए।

कब है हरतालिका तीज का व्रत, इस दौरान भूलकर न करें ये गलती Hartalika Teej 2022

लगाएं हल्दी का पौधा, नहीं होगी पैसों की कमी Haldi Plant

Gold Gift Tips
Gold Gift Tips

इस स्थिति में करें सोना दान
ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह अच्छे फल प्रदान नहीं कर रहा है, तो ऐसे में व्यक्ति को धार्मिक पुस्तकें, सोने से बने उपहार, पीले वस्त्र, केसर, आदि का दान करना फायदेमंद रहता है।

इन लोगों को होता है नुकसान
कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति ग्रह पहले से ही शुभ हो या फिर शुभ फल दे रहा हो, उन्हें सोने का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करना उनके लिए नुकसानदेय हो सकता है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कुंडली में बृहस्पति की स्थिति देखने के बाद ही खुद भी सोना धारण करें। अन्यथा नुकसान हो सकता है।

शनि खोलेंगे इन 2 राशि वालों के नसीब! मिलेंगी सफलताएं Shani Gochar 2022

Shani Dev: अगले महीने इन राशि वालों पर छा सकते हैं संकट के बादल; उपाय

Gold Gift Tips
Gold Gift Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।