Vastu Tips : हर किसी की चाह होती है कि उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. (Vastu Tips) इसके लिए वह जमकर मेहनत भी करते हैं. (Vastu Tips) इसके बावजूद घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है. इसका कारण वास्तुदोष (Vastu Dosh) हो सकता है. ऐसे में घर में कुछ वस्तुओं को रखना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि बने रहती है.
Vastu Tips in hindi
शंख
घर पर शंख रखने से नकारात्मक प्रभाव नहीं रहता है. शंख की ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं रहती है.
भगवान कुबेर
पैसों की दिक्कत हो रही है तो घर में जरूर देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए. मां लक्ष्मी धन की देवी और भगवान कुबेर को देवता माना गया है. इनकी तस्वीर या मूर्ति रखने से आय में वृद्धि होती है, साथ ही धन की कमी नहीं रहती है.
मैरिज लाइफ में है दिक्क्त, तीज पर करें ये उपाय; प्रेम संबंध होगा मजबूत Hariyali Teej 2022
इस काम को किए बिना नहीं बरसेगी श्री कृष्ण की कृपा! Janmashtami 2022 Pujan
पलाश के फूल
वास्तु के अनुसार, पलाश के फूल को घर की तिजोरी में रखने से पैसों का हमेशा आगमन रहता है. इस फूल को किसी लाल कपड़े में लपेटकर रखें और इसे समय -समय पर बदलते रहें. अगर ताजे फूल नहीं रख सकते हैं तो सूखे फूल रखने से भी लाभ होता है.
बांसुरी
घर में बांसुरी रखने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए बांसुरी को घर की पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए. खासकर चांदी या सोने की बांसुरी रखने से विशेष लाभ मिलता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है.
कनखजूरा का दिखना भी देता है शुभ-अशुभ संकेत Kankhajura Vastu Tips
रक्षाबंधन को लेकर हैं कंफ्यूज? जानिए 11 या 12 अगस्त, कब है राखी का त्योहार Raksha Bandhan 2022
नारियल
नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. नारियल को मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. ऐसे में जिस घर में रोजाना पूजा की जाती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन लाभ मिलता है. घर में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए शंख बांसुरी नारियल पलाश के फूल रखें.
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।