Sawan 2022 Upay : सावन (Sawan 2022 Upay) 14 जुलाई 2022 से शुरू होगा और 12 अगस्त 2022 तक चलेगा। इस दौरान 5 सावन (Sawan 2022 Upay) सोमवार पड़ेंगे और मासिक शिवरात्रि आएगी। साथ ही सावन महीने (Sawan 2022 Upay) से पहले देवशयनी एकादशी (10 जुलाई 2022) पड़ेगी और इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा।
Sawan 2022 Upay / सावन माह के चमत्कारी उपाय
इस तरह सावन (Sawan 2022 Upay) महीना 4 महीने के चातुर्मास का पहला महीना होता है। चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं। इस दौरान शादी, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं होते हैं. सावन महीने में यदि शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो वे सारे दुख भी दूर कर देते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं।
धनवान बनने का उपाय:
पैसों की तंगी से परेशान हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो सावन महीने में किसी भी दिन पूर्व दिशा की ओर मुंह करके घर के किसी कोने में मसूर की दाल के साथ एक छोटा सा शंख और 7 कौड़ी रख दें। फिर बैठकर कुछ देर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें। कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा। बाद में कौड़ी और शंख को धन स्थान पर रख दें और मसूर की दाल दान कर दें।
बना महायोग, इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत budh surya 2022
मैरिड लाइफ की समस्या दूर करने का उपाय:
सावन महीने में अपने हाथ से मिट्टी का शिवलिंग बनाएं। सोमवार को इस शिवलिंग का केसर-हल्दी मिश्रित दूध से अभिषेक करें। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
जीवन के दुख और घर की अशांति दूर करने का उपाय:
सावन महीने में रोजाना शिव जी को 21 बिल्व पत्रों में सफेद चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर अर्पित करें। सारी परेशानियां भी दूर होंगी और सुख-समृद्धि भी आएगी।
जुलाई में सूर्य चमकाएंगे इन 3 राशि वालों का भाग्य! Surya Gochar July 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।