Bhagyank 5 Numerology : अंक ज्योतिष में भाग्यांक (Bhagyank 5) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक (Bhagyank 5) का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। (Bhagyank 5) अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
Bhagyank 5 Numerology
उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1
भाग्यांक 5- आपकी बुद्धि का मुकाबला शायद ही कोई कर पायेगा, इसलिए आप किसी भी प्रश्न को सुलझााने में कामयाब होंगे। आपके पास कई प्रकार की मानसिक शक्तियां होंगी, जो आपके स्वभाव को रहस्यमयी बना देगी। आप-अपने पैर कई जगह पसारने की कोशिश करेंगे परन्तु एक ही कार्य पर मन लगाये तो बेहतर होगा।
आपका मन घूमने-फिरने में ज्यादा लगेगा तथा प्रत्येक वाहन में बैठने की आपकी प्रबल इच्छा होगी। आप कोई भी बात जल्दी कहकर भूल जाते है, उसके बाद दूसरे पर रौब झाड़ते है। आप-अपने मित्रों से बहुत प्रेम करेंगे तथा अपनी शक्ति से अधिक मदद करने के लिए भी तत्पर रहेंगे। आप-अपनी मधुर वाणी से सबको मोह लेते है, यह आपकी अदभुत क्षमता है।
धार्मिक और सात्विक होते हैं भाग्यांक 3 वाले जातक Bhagyank 3
Kanwar Yatra 2022: महंगी हो गई कांवड यात्रा, कांवड़ियों की जेब पर पड़ेगी भारी
आप-अपने शरीर का बहुत ज्यादा ख्याल रखेंगे इसलिए आप प्रौढ़ावस्था में भी जवान जैसे लगेंगे। आप-अपने शरीर से अधिक से अधिक काम लेने के बावजूद भी स्फूर्तिवान बने रहेंगे। आप-अपना सम्बन्ध समाज के उच्च लोंगो से बनायें रखें जो भविष्य में लाभकारी प्रतीत होगा। आप अनेक विषयों की जानकरी रखते है, यह अच्छी बात है परन्तु अपना मत दूसरों पर थोपने का प्रयास न करें। आप अत्यधिक चिन्ता न करें अन्यथा मानसिक बीमारी हो सकती है।
खूब मिलेगी सफलता, बस मंदिर में चुपचाप रख आएं ये चीजें Good Luck Remedies
कैरियर- पर्यटन विभाग, टेलीफोन विभाग, बीमा क्षेत्र, बैंकिग क्षेत्र, गृह मन्त्रालय, गणित के अध्यापक, पोस्टमैन, सिंचाई विभाग, संगीत का क्षेत्र, एंकरिंग, राजनीति का क्षेत्र, खेल और मार्केटिंग से सम्बन्धित कैरियर का चुनाव कर सकते है।
व्यवसाय-
तम्बाकू, पान मसाला, कत्था, किमाम, पुस्तक के थोक विक्रेता, दूर संचार विभाग की ठेकेदारी, रेलवे के पार्टो का कारखाना, चूडि़यों का व्यापार, कपड़े का व्यापार, हरी वस्तुओं का व्यापार तथा फर्नीचर आदि का व्यवसाय आपके लिए लाभप्रद रहेगा।
क्या आपका जन्म भी मंगलवार को हुआ है, जानें अपनी खासियत Tuesday Born People
भाग्यशाली वर्ष-
भाग्यांक 5 वाले जातकों के जीवन में जब-जब 5, 3, 7 और 2 इन अंको का योग आयेगा या फिर ये अंक आमने-सामने आयेंगे तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। जैसे- 14वां, 23वां, 25वां, 37वां, 41वां, 43वां, 50वां, व 56वां वर्ष आपके लिए बेहद अनुकूल रहेंगे।
अनुकूल नगर-
लखनऊ, नोएडा, अहमदाबाद, नई दिल्ली, मुम्बई, गोवा, केरल, कलकत्ता, भुवनेश्वर आदि शहर आपके के लिए शुभ रहेंगे। अनुकूल देश- सिंगापुर, स्पेन, साउदी अरब, कोरिया, आयरलैण्ड, अमेरिका आदि देश आपके लिए लाभप्रद रहेंगे।
घर का मुख्य द्वार-
आप-अपने घर का मुख्य द्वार यदि उत्तर या पूर्व-उत्तर(ईशान कोण) में रखें तो आपके परिवार में खुशहाली व आर्थिक सम्पन्नता बनी रहेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।