Astrological Tips अक्सर लोग व्यापार में होने वाले घाटे से परेशान रहते हैं। (Astrological Tips) वैदिक ज्योतिष में व्यापार में हो रहे घाटे के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से कारोबार में हानि नहीं होती है और लाभ मिलना शुरू हो जाता है। (Astrological Tips) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आइए जानते हैं कि किन उपायों को करने से व्यापार में घाटा नहीं होता है। साथ ही लाभ भी मिलने लगता है।
Astrological Tips
व्यापार वृद्धि यंत्र की करें पूजा
अगर कारोबार में आपको लगातार घाटा हो रहा है, तो व्यापार वृद्धि यंत्र की नियमित पूजा करें। शुक्ल पक्ष में रविवार के दिन इस यंत्र को स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। रोजाना विधि-विधान से इस यंत्र की पूजा करने से कारोबार में बढ़ोतरी के साथ धन लाभ होने की मान्यता है।
कारोबार में लाभ के लिए रखें गोमती चक्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप शुल्क पक्ष में गुरुवार के दिन 12 गोमती चक्रों पर तिलक लगाकर उसे दुकान या व्यवसाय स्थान पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में जल्दी लाभ मिलता है। गोमती चक्र एक सफेद पत्थर होता है, जो गोमती नदी में पाया जाता है। मान्यता है कि इस पत्थर में मां लक्ष्मी का रूप होता है।
शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर देती हैं पति-पत्नी की ऐसी गलतियां! Husband Wife Relationship
व्यवसायिक स्थान को रखें दोष मुक्त
कुबरे को धन का देवता कहा जाता है और उनका स्थान उत्तर दिशा की ओर होता है। ऐसे में दुकान या कोराबार के स्थान को उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखना चाहिए। उत्तर दिशा दोष मुक्त नहीं होने से कोरोबार में परेशानियां और लाभ न मिलने की मान्यता है।
व्यापार में वृद्धि के उपाय
दुकान या व्यवसायिक स्थान में प्रवेश करने से पहले दाहिना हाथ पृथ्वी पर लगाएं और उसके बाद उसे मस्तक पर स्पर्श करें। कारोबार वाले स्थान पर गाय को रोटी खिलाएं। मान्यता के अनुसार कच्चे सूत को केसर रंग में भिगोकर उसे अपने प्रतिष्ठान पर बांध दे। ऐसा करने से कारोबार में सफलता मिलती है।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।