Health Tips : बसंत ऋतु शुरु होते ही मौसम (Health Tips) में परिवर्तन होना प्रारंभ हो जाता है। सर्दी कम होने लगती (Health Tips) है। तापमान में भी धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होने लगती है। मौसम का यह परिवर्तन बीमारी भी देकर जाता है। यदि आप भी मौसम परिवर्तन में बीमार होने से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसके करने से न केवल आप बीमार होने से बच सकते हैं, बल्कि अपनी इम्युनिटी पॉवर भी बढ़ा सके हैं।
Health Tips for passing winter
महाशिवरात्रि पर करें ये छोटा सा काम, परिवार रहेगा खुशहाल Maha Shivratri Upay
करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022
अदरक का नाम तो अपने सुना ही होगा, यह रसोई में मिलने वाली सबसे आम चीजों में से है। स्वाद और सेहत के लिए इसके फायदे बेमिसाल हैं। मौसम बदलने के साथ होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आराम दिलाने में अदरक का सेवन बहुत कारगर है। इसीलिए, सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का, किसी ना किसी तरीके से अदरक का सेवन किया जाता है। गुणों से भरपूर अदरक के फायदे पाने का एक अच्छा तरीका है।
वैवाहिक जीवन में रोमांस हो गया है कम? अपनाएं ये आसान टिप्स fengshui tips
Hair fall गंजा होता जा रहा है सिर? इन उपायों दूर करें गंजापन
तैयार करें हेल्दी ड्रिंक
एक गिलास पानी लेकर आंच पर रखें औऱ उसे उबलने दें। अब इसमें एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाएं और इसे 10 मिनट तक पकाएं। 8-10 मिनट उबालने के बाद इसे आंच से उतार लें। पानी को ठंडा होने दें और उसे छान कर पी लें।
कुछ लोग सर्दियों और बरसात के मौसम में ज़रूरत के अनुसार दिन में 2 से 3 बार भी इस पानी का सेवन करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो पहले किसी चिकित्सक या आयुर्वेद के जानकार से अपने शरीर की प्रकृति और अदरक के सेवन के प्रभावों के बारे में चर्चा करें।
उसके बाद अपनी ज़रूरत के अनुसार अदरक के पानी का सेवन करें। इसके लिए अधिक मात्रा में पानी उबाल कर रखा जा सकता है। इस पानी को छानकर किसी जग या बोतल में भर लें। अब दिन भर में इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पी सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।