significance of akshat : धर्म ग्रंथों मे चावल यानि अक्षत को बहुत पवित्र माना गया है। अक्षत के बिना पूजा-पाठ पूरा नहीं होता है। अगर पूजा में किसी सामग्री की कमी हो जाती है तो उस सामग्री का ध्यान करते हुए अक्षत चढ़ाया जा सकता है। अक्षत हर देवी-देवता को चढ़ाया जाता है। जानते हैं चावल से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
– धर्म शास्त्र के अनुसार टूटे हुए चावल किसी भी देवी या देवता को नहीं चढ़ाना चाहिए। अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना गया है। इसलिए खंडित चावल किसी भी स्थिति में नहीं चढ़ाना चाहिए। भगावन की पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी अक्षत अखंडित होना चाहिए। रोजाना चावल के 5 दाने चढ़ाने धन में वृद्धि होती है।
– शिवलिंग पर चावल अर्पित करने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा शिव को साफ और बिना टूटे चावल चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि भगवान शिव भक्तों को अखंडित की तरह अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देते हैं। साथ ही मान-सम्मान, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
UP Election 2022 क्या कहती है CM योगी की ग्रहचाल, भाजपा को मिलेंगी इतनी सीट!
– घर में मां अन्नपूर्णा को चावल की ढेर पर स्थापित करना चाहिए। कहते हैं कि इससे घर में धन और वैभव की कमी नहीं होती है।
– अन्न में अक्षत को सबसे उत्तम माना गया है। साथ ही इसे देवताओं का अन्न ही कहा जाता है। जो इंसान अक्षत को कुमकुम के साथ मिलाकर भगवान को चढ़ाता है, उसकी पूजा स्वीकार की जाती है और भगवान का अखंड आशीर्वीद मिलता है।
इस मुस्लिम देश में हिंदू देवी-देवताओं की लोकप्रियता सबसे ज्यादा Ajab gajab
– पूजा में अक्षत इसलिए चढ़ाया जाता है ताकि पूजा अक्षत की तरह पूरी हो सके। अन्न में श्रेष्ठ होने के कारण इसे भगवान को चढ़ाते वक्त मन यही भाव आना चाहिए कि जो कुछ भी मिल रहा है वो भगवान की कृपा से ही संभव हुआ है।
– शुक्ल पक्ष या माह की किसी भी चतुर्थी को केवल 5 दाने चावल शिव को चढ़ाने से उतना ही फल मिलता जितना एक मुट्ठी चावल चढ़ाने से लाभ मिलता है। भगवान शिव को केवल 5 दाने चावल अर्पित करने से धन से जुड़ी हर समस्या का हल मिलता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।