Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र (Zodiac Sign) के अनुसार ग्रहों की स्थिति का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है। ग्रहों का गोचर या फिर राशि (Zodiac Sign) परिवर्तन का असर व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ किसी भी रूप में देखने को मिलता है। वहीं, राशि के आधार पर ये देखा जाता है कि किस ग्रह की स्थिति शुभ है और किस ग्रह की स्थिति अशुभ है। कुछ जातकों की राशि में अचानक से बदलाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इन राशि के जातकों के बारे में…
Zodiac Sign
मिथुन राशि – ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह माना गया है। किसी भी जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर होने पर उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देता है। राहु ग्रह जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के लिए कारक माना गया है। मिथुन राशि में राहु को उच्च का माना गया है। मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में अगर राहु उच्च स्थान पर होता है तो विशेष परिस्थितियों में शुभ फल देता है।
पहली मुलाकात में दीवाना बना देती हैं इस नाम अक्षर की लड़कियां Lucky Girls Name
Kitchen Vastu Tips : गर्म तवे पर क्यों नहीं डालना चाहिए पानी?
जातक को अचानक से उन्नति मिलती है। व्यक्ति के जीवन में अचानक से ही कहीं से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं। ये लोग अचानक ही सफलता पाते हैं। ऐसे में अगर इस राशि के जातक राहु को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करेंगे, तो बहुत लाभकारी होगा।
मकर राशि- राहु मकर राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होता है। इस राशि के स्वामी देव शनि होते हैं। शनि को कर्मफलदाता और न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है। कठोर परिश्रम और मेहनत करने वाले लोगों से राहु प्रसन्न होते हैं और उन्हें शुभ फल प्रदान करते हैं। अचानक से ही जातक को उच्च पद, बड़ा लाभ आदि की प्राप्ति होती है। लेकिन इस राशि के जातक इसका ध्यान रखें कि वे किसी तरह का गलत काम न करें। राहु बड़ा नुकसान भी कर सकता है। इसलिए अपीन वाणी और संगत पर संयम रखें।
बहुत लकी होते हैं इन राशियों के लोग, जिंदगी में मिलती है बड़ी सौगात Lucky Zodiac
मालामाल करते हैं लाल चंदन के ये अचूक उपाय Lal Chandan Ke Upay
राहु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों राशि के जातक राहु को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन व्रत रख सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को भगवान शिव की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है। मान्यता है कि शिवलिंग पर पूजा करते समय बेल पत्र और धतूरा अर्पित करने से राहु की अशुभता को दूर किया जा सकता है।
राहु का मंत्र
राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपायों के साथ-साथ मंत्र जाप करने की सलाह भी दी जाती है। शनिवार के दिन राहु के शुभ प्रभावों के लिए ॐ रां राहवे नम: मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।