kismat chamkane ke upay 1 Ganeshavoice.in ये 7 अचूक उपाय चमका सकते हैं आपकी तकदीर, एक बार आजमा कर देंखें Ways to shine luck

ये 7 अचूक उपाय चमका सकते हैं आपकी तकदीर, एक बार आजमा कर देंखें Ways to shine luck

Ways to shine luck : कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनकी तमाम मेहनत के बाद भी उनको वह सब नहीं मे हल पाता जिसके वे हकदार होते हैं। यही नही कई बार ग्रह-नशत्रों के खेल से भी किस्मत साथ नहीं देती।

kismat chamkane ke upay 1 Ganeshavoice.in ये 7 अचूक उपाय चमका सकते हैं आपकी तकदीर, एक बार आजमा कर देंखें Ways to shine luck

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाग्य या कुंडली में कई बार सब कुछ होते हुए भी बहुत ही धीमी गति से सफलता मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि किस्मत को जागृत करने और सफलता की गति को तेज करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं। इसके लिए लाल किताब में दिए टोटकों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

ये उपाय जरूर आजमाएं/ Ways to shine luck

1. कई बार घर में नकारात्मकता इतनी हावी होती है कि उसका असर घर में रहने वालों पर भी पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि सबसे पहले इस नकारात्मकता को दूर किया जाए। इसके लिए आप अपने घर के छत या बालकनी में जितना हो सके उतना तुलसी का पौधा लगाएं। भले ही सबकी पूजा न करें लेकिन देखभाल करते रहें। साथ ही शाम के समय जिस तुलसी की आप पूजा करते हैं वहां शाम को दीपक जलाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा किए गए कार्यों का मिलता है 32 गुणा फल

2. घर के आंगन, छत या बालकनी में जहां आपने तुलसी लगाई हैं उसमें रोज सुबह-शाम जल चढ़ाएं और शाम घी का दीपक जलाते समय “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें।

3. घर के मुख्य द्वार पर अंदर और बाहर की दीवार पर गणपति जी की तस्वीर लगाएं। दोनों ही तस्वीर को ऐसे लगाएं की दीवार के आर-पार गणपति जी की पीठ आपास में सटी हो। याद रखें गणपति जी कि घर में आप चाहे कितनी भी तस्वीर लगाएं, लेकिन पूजा एक ही की करें। मुख्यद्वार पर गणपति जी के होने से बाहर की नकारात्मकता अंदर नहीं आती और अंदर से बाहर निकलने वाले परिजन के साथ गणपति जी की कृपा साथ होती है।

2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत

4. घर से जब भी बाहर निकलें, अपना पहला पैर वहीं निकालें जिस ओर की नाक से आप सांस ले रहे हों। ऐसा करना आपकी सफलता के लिए जरूरी है

5. घर से निकलते समय अपने साथ शमी के वृक्ष की कुछ पत्तियां ले कर चलें। ये आपके राह के रोड़े को हर लेंगी।

14 दिसंबर से इन 5 राशि वालों को होगा नौकरी-बिजनेस में जबरदस्त फायदा

6. यदि आप किसी काम से बाहर निकल रहे और आपको दूध बिखरा हुआ कहीं दिख जाएं तो एक बार घर वापस लौट कर पानी पीने के बाद दोबारा निकलें। यदि दूध वाला दिख जाए तो यह आपके लिए शुभदायक होगा।

7. जब भी किसी विशेष कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे तो दही और चीनी जरूर खा कर निकलें। ऐसा करने से आपकी सोई किस्मत जाग जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: