Vikram Samvat 2079

बना ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन Vikram Samvat 2079

Vikram Samvat 2079 : वैदिक पंचांग के मुताबिक (Vikram Samvat) नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत 2 अप्रैल से हो चुकी (Vikram Samvat) है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिंदू नववर्ष के राजा शनि देव रहेंगे। नवसंवत्सर में शनि देव का विशेष प्रभाव रहेगा। वहीं इस संवत्सर के मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे। ज्योतिष के मुताबिक हिंदू नववर्ष पर ऐसा शुभ संयोग 1500 साल बाद बना है। ऐसे में जानते हैं कि हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है।

Vikram Samvat 2079

Vikram Samvat 2079
Vikram Samvat 2079

ग्रहों का बड़ा उलटफेर, इन राशि वालों को होगा तगड़ा फायदा Chaitra Navratri 2022

नवरात्रि के दौरान ध्यान रखें ये बातें, घर में रहेगी सुख-समद्धि Chaitra Navratri 2022

शनि और गुरु देंगे शुभ फल
नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत शनिवार के दिन से हो रही है। साथ ही इस संवत्सर के राजा शनि और मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे। शनि और गुरु दोनों ही धीमी गति से चलते हैं। इस महीने इन दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है। शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगें, जबकि गुरु अपनी ही राशि मीन में गोचर करेंगे। इस वजह ये दोनों ग्रह अधिकतम फल देने में सक्षम रहेंगे।

इन राशि वालों पर बसरेगी मां दुर्गा की कृपा Chaitra Navratri Rashifal 2022

1500 साल बाद शनि और मंगल की युति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1500 साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत 3 राजयोगों और रेवती नक्षत्र का दुर्लभ संयोग से हो रही है। नवसंवत्सर में बनने वाले ग्रह-नक्षत्रों की ये स्थितियां कई मायनों में खास मानी जा रही है। विक्रम संवत 2079 की शुरुआत में मंगल अपनी उच्च राशि में रहेगा। राहु भी अपनी उच्च राशि वृषभ में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भी अपनी उच्च राशि वृश्चिक में रहेंगे। साथ ही इस बार 1500 साल बाद शनि और मंगल की युति के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है।

अप्रैल 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरा कैलेंडर Festival List April 2022

किन राशियों के लिए है लाभकारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नव संवत्सर 2079 वृषभ, धनु, मकर, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। इन राशि के जातकों को पूरे साल आर्थिक मोर्चे लाभ होगा। इसके अलवा इन्हें नौकरी-रोजकार में तरक्की का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। हालांकि मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा। वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। उन्हें कर्म के अनुसार फल मिलेगा।

Vikram Samvat 2079
Vikram Samvat 2079

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।