Vastu Tips For Water Leakage: घर में किसी भी नल में से पानी का टपकना एक सामान्य सी बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं (Vastu Tips) वास्तु के अनुसार इसे बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है. (Vastu Tips) अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है, तो इसे समय से ठीक करवाना ही बेहतर होगा. नलों से टपकता हुआ पानी वास्तु की दृष्टि से अशुभ माना गया है. इसका व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है. आइए जानें.
Vastu Tips For Water Leakage
लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ये 2 दिन है बेहद खास Dhan Ke Upay
आर्थिक स्थिति होती है खराब
अकसर बाथरूम या किचन में लगे नलों में से बूंद-बूंद करके पानी टपकता रहता है. इसे अधिकतर हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार ये नकारात्मकता का कारण बनते हैं. बेकार में पानी बहाना शुभ नहीं माना जाता. ऐसी मान्यता है कि अगर इस तरह से बेवजह बूंद-बूंद करके पानी बहता है, तो इससे घर के फिजूल खर्चों में बढ़ोतरी होने लगती है. इसलिए खरबा टोटियों का जल्द ठीक करवाना चाहिए. ताकि पैसे को पानी की तरह बहने से रोका जा सके.
सपने खाने की इन चीजों का दिखने से नौकरी पर पड़ता है असर Dream Astrology
बहता पानी देता है ये संकेत
वास्तु शास्त्र के अनुसार नलों में से पानी का टपकना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं घर या व्यापार में ज्यादा धन की खपत हो सकती है. कुल मिलाकर धन की हानि होने का संकेत होता है.
पति को खुश रखना इन लड़कियों के लिए नहीं होता आसान Girls Zodiac Sign
रसोई के टपकते नल देते हैं संकेत
मान्यता है कि रसोई में नल का टपकना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता. रसोई में अग्नि का वास होता है. पानी और अग्नि के साथ मिल जाने से व्यक्ति के जीवन में अनावश्यक परेशानियां खड़ी हो जाती हैं और फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है.
इस जगह रख दें ये छोटा-सा जादुई पौधा,खुशियों से भर जाएगा घर Fengshui Tips
इस दिशा में रखें पानी की टंकी
वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने की एक सही दिशा होती है. इसी प्रकार पानी की टंकी उत्तर-पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है. वहीं, दक्षिण-पश्चिन दिशा में भूलकर भी पानी की टंकी नहीं रखनी चाहिए. इस दिशा में पानी की टंकी रखने से व्यक्ति के जीवन में कर्ज की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।