vastu tips : घर में वास्तु दोष (vastu tips) होना कई मुसीबतों का कारण बनता है क्योंकि वास्तु दोष के कारण नकारात्मक (vastu tips) ऊर्जा पैदा होती है और यह घर में झगड़ों-कलह, बीमारी आदि को बढ़ाती है। नकारात्मक ऊर्जा के कारण ही व्यक्ति तनाव का शिकार हो जाता है और फिर इसका असर उसके जीवन के हर पहलू पर पड़ता है। इसलिए ऐसे कारणों को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए जो वास्तु दोषों का कारण बनते हैं।
vastu tips

कलावा धारण करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, नहीं तो होगा उल्टा असर! kalawa
मच्छर और कीड़े-मकोड़ों को घर पास नहीं फटकने देते ये पौधे special plants
नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है नमक
घर में हर चीज वास्तु शास्त्र के मुताबिक हो, ऐसा संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में वास्तु दोषों के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने या दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए हैं। ये उपाय खासे प्रभावी होते हैं। इन्हीं में से एक है पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डाल लेना। नमक में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की ताकत होती है। इसलिए कई घरों में पोछा लगाते समय पानी में नमक मिला लिया जाता है।
…लेकिन न करें ये गलती
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पोछा लगाने के पानी में नमक मिलाना अच्छी बात है। लेकिन इस दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, वरना नकारात्मक ऊर्जा दूर नहीं होती है।
– सप्ताह में एक से दो बार नमक मिले पानी से पोछा लगाने से घर से नकारात्मक दूर होती है और सकारात्मकता का प्रवाह होता है लेकिन ये काम मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नहीं करना चाहिए।
गोमेद पहनने से राहु ग्रह के प्रकोप से मिल सकती है मुक्ति Gomed Stone
मां दुर्गा खुशियों से भर देंगी झोली, यदि नवरात्रि में मिले ये संकेत! Chaitra Navratri 2022
– इसके अलावा ध्यान रखें कि जब भी आप पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं तो किसी बाहरी व्यक्ति की इस पर नजर न पड़े। यहां तक कि यदि पोछा लगवाने के काम में किसी की मदद लेते हैं तो उसे भी पानी में नमक मिलाने की बात न बताएं, बल्कि खुद ही उसे पानी में नमक मिलाकर दें। वरना इस उपाय का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
– जब भी नमक डालकर पोछा लगाएं तो बाद में पानी को घर के अंदर न फेंके, बल्कि नाली में डालें। वरना नकारात्मक ऊर्जा घर में ही रह जाएगी।
– यदि पानी में नमक डालकर पोछा लगाना संभव न हो पा रहा हो तो कांच के कटोरे में नमक भरकर रख दें और कुछ दिनों में उसे बदलते रहें, ऐसा करने से भी घर के अंदर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।