Vastu Shastra

Vastu Shastra घर के इस हिस्से को रखेंगे खाली तो धन से भरी रहेगी तिजोरी

Vastu Shastra :  वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं का खास महत्व है। पूर्व दिशा के स्वामी ब्रह्मा और इंद्र हैं। (Vastu Shastra) साथ ही इस दिशा से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। वहीं इस दिशा का वास्तु दोष परेशानियों का कारण बनता है। ऐसे में जानते हैं पूर्व दिशा से जुड़े वास्तु टिप्स…

Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र, वास्तु टिप्स

Vastu Shastra
Vastu Shastra

Safed Abir अबीर के टोटके से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, मिलता है बेशुमार धन

तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन लोगों को मिल सकता है बड़ा फायदा Planet Transit

– वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मुखिया की लंबी आयु और संतान सुख की प्राप्ति के लिए घर की इस दिशा में खिड़की और प्रवेश द्वार होना चाहिए। साथ ही बच्चों को भी इस दिशा में मुख करके पढ़ाई करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिशा में तोरण लगाना शुभ होता है।

– वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व दिशा में अधिक खाली जगह होने से धन और वंश में वृद्धि होती है। ग्राउंड फ्लोर पर बने मकान, कमरों और बारामदों में भी पूर्वी हिस्सा नीचा हो तो घर में रहने वालों की हर क्षेत्र में तरक्की होती है।

इस मंदिर में चढ़ाई जाती है सिर्फ घड़ियां, बेहद अजीब है वजह Hindu Temple

10 मार्च से लगेगा होलाष्टक, जानिए क्यों नहीं करते इसमें शुभ कार्य? holashtak 2022

– पूर्व दिशा में बना हुआ मुख्य दरवाजा भी अगर पूरब मुख का हो तो शुभ परिणाम मिलते हैं। इसके अलावा घर की पूरब दिशा की दीवार जितनी कम ऊंची होगी उतना ही मकान मालिक को लाभ होगा। साथ ही ऐसे मकान में रहने वालों को सेहत अच्छी रहती है।

– घर की इस दिशा को किसी अन्य प्रकार के निर्माण कार्य नहीं कराने चाहिए। इस दिशा को जितना खुला रखा जाता है, उतना अधिक लाभ मिलता है। वास्तु के मुताबिक अगर इस दिशा का क्षेत्रफल पश्चिम दिशा से कम है या ये अधिक ऊंची उठी हुई है तो शत्रु परेशान कर सकते हैं। साथ ही बराबर असफलता हाथ लग सकती है।

Vastu Shastra
Vastu Shastra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।