Varuthini Ekadashi

केवल आज कर लें ये उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी! Varuthini Ekadashi 2022

Varuthini Ekadashi 2022 Ke upay: हिंदू धर्म में हर एकादशी (Ekadashi 2022) को भगवान विष्‍णु को समर्पित किया गया है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, भगवान विष्‍णु की माता लक्ष्‍मी समेत विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर महीने में 2 एकादशी आती है। इनमें से कुछ एकादशी को बहुत खास माना गया है। बैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी भी इन्‍हीं में से एक है। इसे वरुथिनी एकादशी कहते हैं। आज वरुथिनी एकादशी है।

Varuthini Ekadashi 2022

Varuthini Ekadashi
Varuthini Ekadashi 2022

इन 2 राशि वालों के लिए खुशखबरी, कोई बदलेगा वाहन तो… Shanidev

इन 3 राशि वालों के मालामाल होने के प्रबल योग Surya and Chandra

वराह रूप की पूजा से खत्‍म होंगे सारे दुख-दर्द
वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के वराह रूप की पूजा की जाती है। मान्‍यता है कि वरुथिनी एकादशी का व्रत करने और भगवान विष्‍णु के वराह रूप की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट, पाप और परेशानियां खत्म हो जाती हैं। इतना ही नहीं इस दिन किए गए कुछ उपाय अपार धन देते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं धन-समृद्धि पाने और सारे कष्‍ट दूर करने के वरुथिनी एकादशी के प्रभावी उपाय।

– वरुथिनी एकादशी ऐसे समय में आती है जब तेज गर्मी होती है। इस दिन जल और अनाज का दान करना बहुत पुण्‍य देता है। इस दिन प्‍याऊ लगवाना, जल से भरे मटके दान करना, मंदिरों के अन्न क्षेत्र में अनाज का दान करना या किसी गरीब को भोजन देना आपके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर देगा।

Varuthini Ekadashi
Varuthini Ekadashi 2022

– खूब सारी धन-दौलत पाने के लिए वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद उनका केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। जल्‍द ही आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्‍मक असर दिखने लगेगा।

– वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान की पूजा-अर्चना करके उन्‍हें पीले फलों का भोग लगाएं और फिर इन फलों को गरीबों में बांट दें। इससे समस्‍याएं दूर होने लगेंगी।

अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व Akshaya Tritiya 2022

चेहरे पर इन जगहों पर तिल बयां करते हैं आपके कई राज Lucky Mole On Face

– वरुथिनी एकादशी को व्रत-पूजा करें, दान करें। साथ ही घर पर किसी योग्य ब्राह्मण को भोजन कराएं। साथ ही उन्हें पीले वस्त्र, हल्दी, पीले फल आदि दान करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

– रोग मुक्ति के लिए वरुथिनी एकादशी पर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाएं। ऐसा करने से आपको रोगों से राहत मिलेगी। बेहतर होगा कि हर एकादशी पर विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

Varuthini Ekadashi
Varuthini Ekadashi 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।