UP Election 2022

UP Election 2022 क्या कहती है CM योगी की ग्रहचाल, भाजपा को मिलेंगी इतनी सीट!

UP Election 2022 : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का नतीजा क्‍या रहेगा? क्‍या सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सत्‍ता में वापसी होगी या समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव कमबैक करेंगे? इस सवाल सही-सही जवाब तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही मिलेगा, लेकिन जब तक नतीजे नहीं आते तब तक कयासों का बाजार गर्म रहेगा ही। भविष्‍यवक्‍ता भी अपने-अपने तरीके से गणना कर रहे हैं। कैसे चल रहे हैं सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सितारे, कौन सा ग्रह कर सकता है उनका काम खराब या कौन सा ग्रह दिलाएगा उनको यूपी की सत्‍ता में वापसी आइए जानते हैं।

UP Election 2022
UP Election 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍म जून के महीने में 1972 में हुआ। इनका जन्‍म दिन के समय 12 बजे हुआ था। सिंह लग्‍न है और लग्‍नेश कर्म का कारक होकर करके सूर्य, शनि और बुध की युति के साथ में विद्यमान है, सूर्य तेजवान है, सूर्य राजसत्‍ता का सुख देता है, जिसका लग्‍नेश कर्म भाव में हो, वह व्‍यक्ति 100 प्रतिशत किसी उच्‍च पद को प्राप्‍त होता है। इनके पंचम भाव में गुरु स्‍वग्रही होकर विराजमान हैं, षष्‍टम भाव में राहु शत्रुहंता योग बनाता है। इनके शत्रु बनते रहेंगे, लेकिन उनका हनन होता रहेगा। इनकी कुंडली में सप्‍तम भाव में चंद्रमा है। सप्‍तम भाव में चंद्रमा जब होता है तो सिंह लग्‍न की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति शत्रुग्रही है, इसलिए इनका विवाह नहीं हुआ है।

वर्ष 2022 में न रहे किसी चीज की कमी, तो जरूर करें ये अचूक उपाय

शनि दिलाएगा सीएम योगी को जनता से न्‍याय
पराक्रमेश शुक्र एकादश भाव में विराजमान हैं, भाग्‍येश मंगल एकादश भाव में तृतीय स्‍थान पर है। द्वादश भाव में केतु है। द्वादश भाव में केतु होने का अर्थ हुआ कि ऐसा व्‍यक्ति बहुत अच्‍छा वक्‍ता होता है और अंतिम समय में ईश्‍वर को प्राप्‍त करता है। 21 फरवरी से 2017 से इनकी केतु की महादशा शुरू हुई, जो कि 2024 तक चलेगी। केतु की महादशा में ये पहली बार चुनाव जीते और अब भी केतु की महादशा में ही सीएम योगी चुनाव लड़ रहे हैं। 14 जनवरी 2022 से 24 फरवरी 2023 के मध्‍य में केतु की महादशा में शनि का अंतर होगा। इनका शनि भी कर्म भाव में है। इनके अच्‍छे कर्मों के आधार पर शनि इनके साथ न्‍याय करेगा।

इन लोगों को सरकारी नौकरी प्रमोशन मिलने के बन रहे योग Surya Rashi Parivartan

सीएम योगी जीतेंगे 282 सीटें!

यूपी चुनाव 2022 में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में बीजेपी को 282 सीटें मिल सकती हैं। मई 2022 में इनके ग्रहों की स्थिति बहुत ही प्रबल रहेगी। इनको सफलता मिलना निश्चित है। योगी आदित्‍यनाथ की 2024 में केतु की महादशा के बाद शुक्र महादशा चलेगी, वह समय योगी आदित्‍यनाथ के जीवन काल का सबसे स्‍वर्णिम दौर होगा।

एस्‍ट्रोलॉजर आचार्य रमाकांत मिश्र

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।