Unlucky Habits
जीवन मंत्र राशिफल

इन आदतों को अपनाने पर शनिदेव करते हैं दंडित Unlucky Habits

Unlucky Habits :  हर इंसान में कुछ ना कुछ अच्छी और बुरी आदतें (Unlucky Habits) होती हैं। अच्छी आदतों के कारण मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है। वहीं बुरी आदतों के कारण जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के प्रभाव की वजह से अच्छी या बुरी आदतें हो जाती हैं। साथ ही बुरी आदतों के कारण मजबूत ग्रह भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में जानते हैं कि किन बुरी आदतों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Unlucky Habits

Unlucky Habits
Unlucky Habits

चुलबुली होती हैं इन राशि की लड़कियां,अंदाज होता है निराला Attractive Zodiac

इन राशि वालों को जल्द ही जबरदस्त धनलाभ के आसार Planets Transit

बैठे-बैठे पैर हिलाना
बैठे-बैठे बराबर पैर हिलाना अच्छा नहीं माना जाता है। यह इस बात का संकेत देता है कि चंद्रमा कमजोर है। माना जाता है कि जो लोग खाली समय में बैठे हुए पैर हिलाते हैं, उनकी मानसिक स्थिति कमजोर होती है। साथ ही ऐसे लोगों को टेंशन लेने की आदत हो जाती है। ऐसे में तुंरत इस बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए।

अपार धन दिलाएगा विपरीत राज योग, शानदार हैं अगले 17 दिन Viparit Raj Yog

दांतों से नाखून काटना
कुछ लोगों को दांतों से नाखून काटने की आदत होती है। जो लोग दांतों को नाखून काटते हैं, उनका सूर्य कमजोर होने लगता है। साथ ही ऐसे लोगों को आगे चलकर आंखों से संबंधित समस्या परेशान करती है। ऐसे में अगर सूर्य ग्रह का शुभ परिणाम चाहते हैं तो दातों से नाखून काटना छोड़ दें।

पैर की उंगलियों पर तिल खोलते हैं जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे Samudrik Shastra

बेडरूम या बाथरूम की सफाई ना करना
बेडरूम या बाथरूम की साफ सफाई नहीं रखने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर बेडरूम और बाथरूम की सफाई करते रहें। बेडरूम और बाथरूम को गंदा रखने से सफलता नहीं मिलती है। साथ ही मानसिक तनाव भी बना रहता है।

Unlucky Habits
Unlucky Habits

इधर-उधर थूकने की आदत
बहुत लोग इधर-उधर थूकने की बुरी आदत से लाचार हो जाते हैं जो कि सही नहीं है। इस बुरी आदत की वजह से शनि ग्रह कमजोर होता है। ऐसे में इस आदत को बहुत जल्द छोड़ दें, नहीं तो शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in