Unique Temple

अनोखा मंदिर, रातों रात बदल गई थी प्रवेश द्वार की दिशा Unique Temple

Unique Temple : सूर्य देव (Unique Temple) को प्रत्यक्ष देव कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव को अर्घ्य देने (Unique Temple) और उनकी पूजा करने से जीवन में ऊर्जा, मानसिक शांति और सफलता मिलती है। साथ ही अगर कुंडली में सूर्य देव नकारात्मक स्थित है और अगर उनके मंदिर जाकर दर्शन कर लिए जाएं, तो नकारात्मक फलों में कमी आती है। आज बात करते हैं देश के एकमात्र ऐसे सूर्य मंदिर की जिसका मुख्य दरवाजा सूर्य के उगने की दिशा पूरब में न होकर पश्चिम में है।

Unique Temple अनोखा देव सूर्य मंदिर

Unique Temple
Unique Temple

इन आदतों से बढ़ता है दुर्भाग्य, शनि-राहु देते हैं अशुभ फल Bad Luck

पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब है बेहद खास Samudrik Shastra

बिहार के औरंगाबाद जिले में है यह बेहद प्रसिद्ध और अनोखा सूर्य मंदिर जिसका नाम देव सूर्य मंदिर, देवार्क सूर्य मंदिर या देवार्क है। भगवान सूर्य को समर्पित यह मंदिर कई मायनों में बेहद खास है और इससे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं भीं हैं, जिन्हें सुनने के बाद आपको शायद उन कथाओं पर सहसा यकीन भी नहीं होगा। ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर त्रेता युग में बना था और कहा जाता है कि इस मंदिर का मुख्य द्वार अचानक ही रातों रात पश्चिम दिशा में मुड़ गया था।

शर्तिया अचानक धन दिलाएंगे यह 2 सरल उपाय, एक बार जरूर आजमाएं : Ravan Samhita

मगध में मौजूद पांच सूर्य मंदिरों में है एक
मान्यताओं के अनुसार, ऐसे 12 मंदिरों की स्थापना भगवान श्रीकृष्ण और उनकी एक पटरानी जांबवती के पुत्र साम्ब ने की थी। ऐसा उन्होंने एक शाप से छुटकारा पाने के लिए किया था। इन कहानियों के आधार पर पुरातत्ववेताओं ने खोज की तो 11 मंदिर ही मिले। इनमें से पांच मंदिर तो मगध क्षेत्र में ही हैं। इनके नाम हैं- नालंदा जिले मे बड़गांव का सूर्य मंदिर (बड़ार्क), ओंगरी का सूर्य मंदिर (ओंगार्क), औरंगाबाद जिले में देव का सूर्य मंदिर (देवार्क), पटना जिले के पालीगंज में उलार का सूर्य मंदिर (उलार्क) और बाढ़ में पंडारक का सूर्य मंदिर (पुण्यार्क)

पूरी होगी हर मनोकामना, इस तरह से करें शिव पूजा Mahashivratri 2022

कब बना था मंदिर

मंदिर के बाहर पाली लिपि में लिखित अभिलेख है, जिसके आधार पर पुरातत्व विभाग और इतिहासकार इसके बनने का समय छठी-आठवीं शताब्दी के बीच बताते हैं। पौराणिक कथाएं और मान्यताएं इसे त्रेता और द्वापरयुग के बीच के समय में बना बताती हैं। मंदिर के गर्भगृह में भगवान सूर्य के ही तीन रूपों की मान्यता वाले ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेव के रूप में विराजमान हैं। गर्भगृह के मुख्य द्वार पर बाईं ओर भगवान सूर्य की प्रतिमा है। भगवान सूर्य की ऐसी प्रतिमा अन्य मंदिरों में देखने को नहीं मिलती है।

6 ग्रहों की युति से बदलेगी इन राशियों की तकदीर, मिलेगा धनलाभ Grah Yuti Yog

मंदिर के द्वार से जुड़ी कथा
ऐसा कहा जाता है कि जब औरंगजेब देव सूर्य मंदिर को तोड़ने आया तो स्थानीय लोग और वहां के पुजारी मंदिर के बाहर एकत्र हो गए और उससे मंदिर न तोड़ने का आग्रह किया लेकिन वह नहीं माना और कहने लगा कि अगर तुम्हारे देवता का ये मुख्य द्वार रात भर में पूर्व से पश्चिम हो जाए तो वह मंदिर नहीं तोड़ेगा।

Unique Temple
Unique Temple

लोग कहते हैं कि अगले दिन सुबह मंदिर का द्वार पश्चिम की तरफ मुड़ चुका था। इसके बाद औरंगजेब ने देव सूर्य मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हर साल इस मंदिर में छठ के समय बहुत बड़ा मेला लगता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।