samudra shastra

ऐसी लड़की से शादी करके तबाह हो जाते हैं लड़के, ऐसे करें पहचान samudra shastra

samudra shastra : जिस तरह (samudra shastra_ ज्‍योतिष शास्‍त्र कुंडली और राशि के द्वारा व्‍यक्ति का भविष्‍य और (samudra shastra) स्‍वभाव-व्‍यवहार बताता है, उसी तरह समुद्र शास्‍त्र शरीर के संकेतों से भविष्‍य और पर्सनालिटी के बारे में बताता है। इससे व्‍यक्ति की खूबियां-खामियां पता चल जाती हैं। हम इस बारे में बता चुके हैं कि कौन सी लड़कियां सौभाग्‍यशाली होती हैं, वे अपने और अपने परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाती हैं। आज हम ऐसे शारीरिक संकेतों के बारे में जानते हैं जो जिन लड़कियों में होते हैं वे शादी के बाद अपने पति के लिए मुसीबतों का कारण बनती हैं।

samudra shastra ऐसे करें पहचान

samudra shastra
samudra shastra

इन आदतों से बढ़ता है दुर्भाग्य, शनि-राहु देते हैं अशुभ फल Bad Luck

पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब है बेहद खास Samudrik Shastra

– ऐसी लड़कियां जो एड़ी उठाकर चलती हैं, उनके कारण परिवार को बदनामी झेलनी पड़ती हैं। ये लड़कियां अपने जीवन में खुद भी बहुत संघर्ष करती हैं और परिवार के लिए भी मुसीबतें खड़ी करती हैं। ऐसी लड़कियों को सलाह है कि वे बहुत सोच-समझकर कोई भी कदम उठाएं।

शर्तिया अचानक धन दिलाएंगे यह 2 सरल उपाय, एक बार जरूर आजमाएं : Ravan Samhita

– जो लड़कियां अलग-अलग जगह से मांग निकालती हैं या टेढ़ी मांग रखती हैं वे अपने ही हाथों से अपना वैवाहिक जीवन बर्बाद कर लेती हैं। ऐसी लड़कियों के पति अपनी पत्‍नी के कारण बहुत कष्‍ट उठाते हैं।

पूरी होगी हर मनोकामना, इस तरह से करें शिव पूजा Mahashivratri 2022

– सुबह देर तक या शाम के समय सोने वाली लड़कियां-महिलाएं धनवान परिवार को भी गरीब बना देती हैं। ये लड़कियां जिस घर में जाएं वहां कभी लक्ष्‍मी जी नहीं टिकतीं।

samudra shastra
samudra shastra

– जिन लड़कियों के पैर की उंगलियों के बीच सामान्‍य से ज्‍यादा गैप हो वे अपने परिवार में झगड़ों या कलह का कारण बनती हैं। आमातौर पर वे स्‍वभाव से बहुत तेज और बिना सोचे-समझे कड़वा बोलने वाली होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।