Tulsi Plant Remedies : तुलसी (Tulsi Plant) के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) पर जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं। हालांकि कुछ खास दिन ऐसे भी होते हैं, जिस दिन तुलसी पर जल चढ़ाने की मनाही होती है। ऐसा करने से आपको शुभ लाभ के बजाय हानि हो सकती है। आज हम आपको बताते हैं कि वे खास दिन कौन से हैं, जब तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
Tulsi Plant Remedies
इन 4 दिनों को तुलसी पर न चढ़ाएं जल
सनातन धर्म में बताया गया है कि प्रत्यके रविवार, एकादशी, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण वाले दिन भूलकर भी तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से दोष लगता है। यहीं नहीं शाम ढलने के बाद तुलसी के पत्तों को तोड़ने की भी मनाही है।
दूर होंगे दुख-दर्द, नृसिंह जयंती के दिन करें ये काम Narsimha Jayanti 2022
क्या होता है बुढ़वा मंगल, क्यों की जाती है हनुमान जी की अराधना Budhwa Mangal 2022
सूखे पौधे को कर दें प्रवाहित
मान्यता है कि घर में कभी भी सूखा हुआ तुलसी (Tulsi) का पौधा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और घर पर कई परेशानियां आती हैं। इसलिए अगर कभी तुलसी का पौधा सूख जाए सम्मान के साथ उन्हें किसी नदी या नहर में प्रवाहित कर देना चाहिए। साथ ही उस सूखे पौधे की जगह तुलसी का नया पौधा लगाना चाहिए।
दक्षिणी दिशा में न रखें तुलसी
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी (Tulsi) को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी अशुभ फल देती है और जीवन में कई विपत्तियां आ जाती हैं। यही नहीं, घर में कभी भी जमीन पर तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा हमेशा गमले में ही लगाना चाहिए। उसे रखने के लिए उत्तर की दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है।
सात घोड़ों की ये तस्वीर लगाने से हो सकती है बुरे दिनों की शुरुआत Running Horse
विवाह योग के लिए सुपारी का इस तरह करें प्रयोग Marriage Remedies
गुरुवार को तुलसी पर अर्पित करें दूध
सनातन धर्म में कहा गया है कि अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन शाम को तुलसी (Tulsi) पर घी का दीपक जलाएं। साथ ही गुरुवार को तुलसी के पौधे में कच्चा दूध डालें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।