Travel tips : घूमने-फिरने (Travel tips) का शौक कई लोगों को होता है। हालांकि सारी यात्राएं केवल घूमने-छुट्टियां मनाने के (Travel tips) लिहाज से नहीं की जाती हैं। कामकाज से लेकर पारिवारिक कारणों के चलते भी यात्राएं करनी पड़ती हैं। कुछ यात्राएं सुखद यादों की तरह हमेशा जेहन में बनी रहती हैं तो कुछ बुरे सपने की तरह साबित होती हैं। यात्राओं में होने वाली समस्याओं या अनहोनी से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। कोशिश करें कि हर यात्रा शुरू करने से पहले ये उपाय कर लें, ताकि आपकी हर यात्रा सुखद रहे।
Travel tips : शुभ यात्रा के टिप्स
सिर्फ 1 गुड़हल का फूल बना सकता है आपको भाग्यशाली hibiscus flower
धन संपत्ति के लिए करें गुड़ के ये उपाय, मिलेगा लाभ Gud ke Upay
– यात्रा पर जाने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे आपकी सोच सकारात्मक रहेगी और आपको कामों में सफलता मिलेगी।
– यात्रा पर निकलने से पहले भगवान गणेश को प्रणाम करके निकलना बहुत अच्छा होता है। वे विध्नहर्ता हैं और सारे संकट दूर करने वाले हैं।
– याद रखें कि यात्रा पर निकलने से पहले गलती से भी मौसम या प्रकृति से जुड़ी किसी चीज की बुराई न करें। ऐसा करना अशुभ होता है।
– टूर-ट्रिप पर जाने से पहले अपने ईष्ट देव का स्मरण करें और दही खाकर निकलें। इससे यात्रा शुभ रहती है और बिना किसी रुकावट के संपन्न होती है।
सूर्य ग्रहण के बाद इन उपायों को करने से बनते हैं धन प्राप्ति के योग Jyotish Remedies
15 दिन में दो बड़े ग्रहण, इन लोगों के लिए रहेंगे शुभ फलदायक Two Eclipses
– यात्रा के दौरान जहां भी रात में ठहरें, यह सुनिश्चित कर लें कि सोते समय आपका सिर उत्तर दिशा की ओर न रहे।
– लंबी दूरी की धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी यात्रा सुखद रहेगी।
बेहद शुभ होते हैं ये संकेत
यदि यात्रा पर निकलते समय गहने पहने हुए कोई सुहागन महिला दिख जाए तो यह बहुत शुभ होता है। इसके अलावा जल से भरा हुआ कलश, मटका, बछड़े को दूध पिलाती गाय का दिखना भी बहुत शुभ होता है। यात्रा पर निकलते समय इन चीजों का दिखना यात्रा में खूब सफलता दिलाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।