Tirgrahi Yog
नवग्रह राशिफल

त्रिग्रही योग इन राशि वालों को दिलाएगा बंपर पैसा Tirgrahi Yog

Tirgrahi Yog : साल 2022 की शुरुआत में ही यह दूसरा मौका है, (Tirgrahi Yog) जब शनि की राशि में मकर में त्रिग्रही योग (Tirgrahi Yog) बन गया है। जनवरी महीने में भी मकर में एकसाथ 3 प्रमुख ग्रह मौजूद थे। इसके बाद फरवरी में ग्रहों की स्थिति में हुए परिवर्तनों ने फिर से मकर राशि में त्रिग्रही योग बना दिया है। इस समय मकर राशि में शनि, सूर्य और बुध ग्रह हैं।

Tirgrahi Yog

Tirgrahi Yog
Tirgrahi Yog

बुध इससे पहले मकर राशि में ही टेढ़ी चाल चल रहे थे लेकिन अब वे मार्गी हो गए हैं। बुध की सीधी चाल और एक ही राशि में सूर्य, शनि के साथ मौजूदगी ने दिलचस्‍प त्रिग्रही योग बना दिया है, जिसका बेहद शुभ असर 5 राशि वालों पर पड़ रहा है। बुध मकर राशि में 6 मार्च तक रहेंगे, वहीं सूर्य 13 फरवरी तक रहेंगे।

करना है प्रेम विवाह तो करें ये ज्योतिषीय उपाय Valentine’s Day 2022

इन अक्षर के नाम वाले लोग लेते हैं जिंदगी के पूरे मजे Name Astrology

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बेहद शुभ है। उन्‍हें धन से जुडे़ लगभग सभी कामों में बड़ी सफलता मिल सकती है, फिर चाहे वह निवेश से लाभ हो या लॉटरी का लगना। खासतौर पर शनि से संबंधित क्षेत्रों जैसे लोहा, तेल आदि से जुड़े काम करने वालों और लेखन, वकालत, मीडिया, मार्केटिंग से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है। इन लोगों का काम अच्‍छा चलेगा, तारीफ मिलेगी और धन लाभ भी हो सकता है। भोजन, वस्‍त्र आदि में हरे रंग का उपयोग लाभ का प्रतिशत कई गुना बढ़ा देगा।

जल्द धनवान बनाता है ये रत्न, इन राशि के लोगों के लिए मनाही white sapphire

कन्या राशि (Virgo): कन्‍या राशि के लोगों को त्रिग्रही योग करियर में बड़ा लाभ कराएगा। कारोबारियों के लिए भी यह समय कोई बड़ी डील करा सकता है। सेहत अच्‍छी रहेगी। किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा। कुछ मिलाकर हर काम में सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा।

इन पौधों को लगाने से खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी Vastu shastra

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के लोगों को त्रिग्रही योग जमकर धन लाभ कराएगा। जॉब हो या बिजनेस दोनों में सफलता मिलेगी। सेल, ट्रेडिंग, रियल स्‍टेट से जुड़े लोगों के लिए यह समय शानदार है। नया जॉब ऑफर मिल सकता है। प्रमोशन-इंक्रीमेंट के योग हैं। शनि देव की कृपा से कोई तगड़ा लाभ हो सकता है।

जानिए फरवरी में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, क्या रहेगी तेजी मंदी share market

मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों को मकर राशि में ग्रहों की यह स्थिति धन लाभ कराएगी। किस्‍मत की मदद से सारे काम सफलता से पूरे होंगे। विवाह तय हो सकता है। शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगां शनि से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों को तरक्‍की और धन लाभ मिलेगा।

Tirgrahi Yog
Tirgrahi Yog

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों को यह समय अच्‍छा धन लाभ कराएगा। खासतौर पर प्रॉपर्टी, मीडिया, ट्रांसपोर्ट, टीवी, मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत फलदायी है। विदेशों से जुड़े काम करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in