Temples of India

Temples of India: साल में एक ही बार खुलते हैं इन मंदिरों के कपाट

Temples of India : भारत को उसकी संस्कृति और खाने के अलावा धार्मिक तौर तरीकों के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। यहां कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां कपाट यानी मंदिर के द्वार साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में..

Temples of India

Temples of India
Temples of India

भारत के 108 शहरों में एक साथ होगा रुद्राभिषेक और हवन Rudrabhishek

महाशिवरात्रि पर ग्रहों का महासंयोग, इन लोगों पर रहेगी शिव की विशेष कृपा Mahashivratri

नागचंद्रेश्वर मंदिर, उज्जैन: नाग देवता को समर्पित इस मंदिर के कपाट साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी के दिन ही खुलते हैं। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं।

रानी पोखरी का मंदिर: रानी पोखरी का मतलब रानी का तालाब होता है। कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट साल में दीपावली के पांचवे दिन ही खुलता है। ये मंदिर तालाब के ठीक बीच में स्थित हैं और यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

पैसों के किल्लत को दूर करते हैं ये 5 रत्न, देखते-देखते अमीर बन जाता है इंसान Gemstones

करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022

मंगला देवी मंदिर, कर्नाटक: कर्नाटक के मंगलौर शहर में स्थित इस मंदिर के कपाट भी साल में एक बार ही खुलते हैं। ये मंदिर मैंगलोर के बोलारा नामक स्थान पर स्थित है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।

हसनम्बा मंदिर: कर्नाटक में मौजूद ये मंदिर अम्बा देवी को समर्पित है। इस मंदिर के कपाट भी दीपावली के दौरान ही खुलते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर को 12वीं शताब्दी में बनवाया गया था।

Temples of India
Temples of India

एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर: ये धार्मिक स्थल राजस्थान के जयुपर में स्थित है, जिसका कपाट साल में एक बार सिर्फ शिवरात्रि के दिन ही खुलता है। भक्तों को इस मंदिर के खुलने की प्रतीक्षा रहती है और इस दिन यहां दर्शन के लिए लंबी कतार लग जाती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।