Telangana Temple : 28 मार्च 2022 को (Telangana Temple) देश में एक ऐतिहासिक मंदिर का लोकार्पण हुआ। पुनर्निर्माण (Telangana Temple) के बाद इस मंदिर को फिर से खोला गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मंदिर के पुनर्निर्माण में 1800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर सवा सौ किलो सोना लगा है। यह मंदिर है तेंलगाना का श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर।
Telangana Temple
मकड़ी का शरीर पर चढ़ना किस बात का है संकेत? जानें इससे जुड़ी मान्यता Spider Climbing
कुर्सी पर बैठने का तरीका बताता है आपकी अच्छाइयां-बुराइयां Personality
इस मंदिर (Telangana Temple) को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले बड़े स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ आदि किए गए। इस मंदिर को खोलने का मुहूर्त भी केसीआर के आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी ने ही निकाला है।
100 एकड़ की यज्ञ वाटिका
मंदिर को फिर से खोलने से पहले ‘महा सुदर्शन यज्ञ’ भी किया जा रहा है, जिसके लिए सौ एकड़ की यज्ञ वाटिका बनाई गई है और इसमें 1048 यज्ञ कुंडल हैं। इस अनुष्ठानों हजारों पंडित अपने सहायकों के साथ हिस्सा लेंगे। यदाद्री का यह श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर हैदराबाद से करीब 80 किमी दूर है।
चैत्र नवरात्रि में दिनों में न करें ये काम, वरना होगी धन हानि! Chaitra Navratri 2022
इस मंदिर (Telangana Temple) का परिसर 14.5 एकड़ में फैला हुआ है और इसका पुनर्निर्माण साल 2016 में शुरू हुआ था। जबकि इस मंदिर टाउनशिप परियोजना 2500 एकड़ में फैली हुई है।
Telangana Temple विशेष द्वार पर जड़ा है 125 किलो सोना
इस विशाल और भव्य मंदिर की एक यह भी खासियत है कि इसके पुनर्निर्माण कार्य में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है। बल्कि मंदिर के पुनर्निर्माण में 2.5 लाख टन ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे विशेष रूप से प्रकाशम, आंध्र प्रदेश से लाया गया है। इसके अलावा मंदिर के प्रवेश द्वार पीतल से बनाए गए हैं। इनमें 125 किलो सोना जड़ा गया है।
Saturn Transit चैत्र नवरात्रि में दो बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
मंदिर के गोपुरम यानी कि विशेष द्वार पर ही 125 किलोग्राम सोना जड़ा गया है। इसके लिए सीएम केसीआर समेत कई मंत्रियों ने सोना दान में दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें से करीब सवा किलो सोना केसीआर के परिवार की ओर से दान किया गया है। बता दें कि इस मंदिर का डिजाइन प्रसिद्ध फिल्म सेट डिजाइनर आनंद साई ने तैयार किया है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।