Taurus Child

Taurus Child Nature: अदभूत प्रतिभा के धनी होते हैं वृष राशि के बच्‍चे

Taurus Child Nature: किसी भी बच्चे (Taurus Child) को आप पूरी तरह से अपने सांचे में नहीं ढाल सकते हैं, लेकिन इनकी (Taurus Child) राशि के जरिए इनके स्वभाव और आदतों जैसी कुछ बुनियादी बातें जान कर उनकी कमियों को दूर जरूर कर सकते हैं। हम लोग आज वृष लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं। वृष वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं।

Taurus Child Nature

Taurus Child
Taurus Child

वृष राशि या लग्न के बच्चे हठी स्वभाव के होते हैं, इनसे कोई भी काम जबरदस्ती नहीं करवाया जा सकता है। ऐसे बच्चे चुपचाप रहने वाले स्नेही होते है। इन्हें गले से लगना और बाहों में सिमटना बहुत ही अच्छा लगता है। यह अंदर से बहुत ही सचेत होते हैं और अपने काम को अच्छे प्रकार से सीखने के लिए कड़ी मेहनत से कभी नहीं घबराते हैं।

इस राशि के बच्चे बड़े होकर अपनी किस्मत को खुद चमकाते हैं। वे किशोरावस्था से ही बहुत अच्छे सलाहकार होते हैं। जो भी सलाह देते हैं, पूरी ईमानदारी से देते हैं। इनका प्रारंभिक जीवन भले ही संघर्षपूर्ण हो किंतु मध्य और अंत सुखमय रहता है। ऐसे बच्चों का स्वभाव सहनशील होता है, कष्ट के समय भी सहनशीलता नहीं खोते। धार्मिकता और सहिष्णुता तो इनमें कूट कूट कर भरी होती है। इन्हें जो कुछ भी पाना हो उसके लिए परिश्रम करना पड़ती है।

मेष राशि के बच्चों को खुश करना नहीं है आसान Aries Child Nature

जानें कौन सा रुद्राक्ष रहेगा आपके लिए है शुभ फलदायी Rudraksha according to zodiac

वृष राशि के बच्चों की आंखें बड़ी सुंदर और व्यक्तित्व में चुंबकीय आकर्षण होता है। कभी किसी को परखने में धोखा नहीं खाते हैं, यहां तक कि सामने वाले से बात करके उसके चरित्र और स्वभाव का पूरा आंकलन कर लेते हैं। ऐसे लोग वफादार माने जाते हैं।

इस राशि के बच्चे स्पष्ट बोलने वाले और कुटुंब के साथ रहने वाले होते हैं। इन लोगों में स्नेह की भावना अधिक होती है। ग्रहों की स्थिति अच्छी हो तो इस राशि के जन्मे बच्चे बहुत बुद्धिमान होते हैं। इन्हें प्रारंभिक शिक्षा पर्याप्त मात्रा में मिलती है।

Taurus Child
Taurus Child

मजबूत कद काठी के होने के कारण इनके एथलेटिक्स बनने की संभावना ज्यादा रहती है। इन लोगों की रंगमंच, थियेटर और शास्त्रीय संगीत में भी रुचि होती है। ग्रहों की स्थिति के अनुसार ये अत्याधिक कल्पनाशील हो जाते हैं। इनका प्रारंभिक जीवन तो संघर्ष पूर्ण रहता है लेकिन मध्य और अंत बहुत सुखमय होता है।

धार्मिक स्वभाव के होने के कारण ये बाल्यकाल से ही धार्मिक स्थलों पर घूमना पसंद करते हैं। इनमें दबी हुई चीजों को निकालने की विलक्षण प्रतिभा होती है। वृष राशि में जन्मे बच्चों के प्रारंभ से ही योग व्यायाम या जिम आदि करना चाहिए। शुभ परिणामों के लिए बचपन से ही हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए ताकि पूर्व जन्मों में की गई गलतियों की क्षमा प्रार्थना की जा सके।

Good Luck Tips: हर सुबह ये 7 काम बना सकते हैं अमीर

इस नाम की लड़कियां जन्म से ही होती हैं किस्मत की धनी Lucky Girls Name

ऐसे बच्चों का पालन बहुत प्यार भरे वातावरण में होना चाहिए जिसमें भेदभाव बिल्कुल भी न झलके। संगीत और सुंदरता इनको प्रिय होता है इसलिए यदि इनके आसपास ऐसा वातावरण बनाए रखेंगे तो यह शांत प्रवृत्ति से रहेंगे।

जादुई मंत्रः इनके साथ कभी भी जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश न करें, बल्कि हमेशा बहुत ही स्नेह पूर्ण व्यवहार रखें।

Taurus Child
Taurus Child

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।