Surya Nakshatra Transit

इन राशि वालों को दुश्‍मन पहुंचा सकते हैं नुकसान! Surya Nakshatra Transit

Surya Nakshatra Transit : सूर्य को ज्‍योतिष में ग्रहों (Surya Nakshatra Transit) का राजा कहा गया है। सूर्य की स्थिति में (Surya Nakshatra Transit) थोड़ा सा भी परिवर्तन जीवन पर बड़ा असर डालता है। सूर्य ने हाल ही में 25 मई को नक्षत्र परिवर्तन किया है। सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही नौतपा शुरू हो गए हैं। सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे। इससे पहले सूर्य क‍ृत्तिका नक्षत्र में था। सूर्य के राशि परिवर्तन की तरह नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशि वाले लोगों पर पड़ेगा। इसमें से 3 राशि वालों के लिए यह परिवर्तन अच्‍छा नहीं है। Surya Nakshatra Transit

Surya Nakshatra Transit : दुश्‍मनों से रहें सावधान

Surya Nakshatra Transit
Surya Nakshatra Transit

मेष राशि (Surya Nakshatra Transit): सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष राशि वालों पर शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान मेष राशि वाले लोगों को दुश्‍मनों से सावधान रहना चाहिए। उन्‍हें दुश्‍मन नुकसान पहुंचा सकते हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। रिश्‍तों में समस्‍या हो सकती है। लाइफ पार्टनर से झगड़ा हो सकता है। बेहतर होगा कि यह समय संयम से निकालें।

मकर राशि (Surya Nakshatra Transit) : मकर राशि के जातकों को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन के कारण नकारात्‍मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है। इस राशि के जातक चाहे व्‍यापारी हों या नौकरीपेशा उन्‍हें सावधान रहने की बहुत जरूरत है। दुश्‍मन नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपनी योजनाएं सोच-समझकर बनाएं और उन्‍हें किसी को न बताएं। इस दौरान बोलें कम और काम ज्‍यादा करें। कड़वा बोलने से पूरी तरह बचें।

जून में इन 3 राशि वालों को मिलेगी ताबड़तोड़ तरक्‍की और कमाई! Grah Gocar 2022

Leo Children जन्म से ही नेतृत्व क्षमता रखते हैं सिंह राशि के बच्चे

Surya Nakshatra Transit
Surya Nakshatra Transit

मीन राशि (Surya Nakshatra Transit ): सूर्य नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मीन राशि वालों पर अच्‍छा नहीं रहेगा। उन्‍हें लेन-देन सोच-समझकर और सावधानी से करना चाहिए। खासतौर पर व्‍यापारी सतर्क रहें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि नौकरी करने वालों को ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन निवेश को लेकर सावधान रहें। इसके अलावा दुश्‍मन आप पर नजर रखे हुए हैं, हर काम ध्‍यान से करें।

Surya Nakshatra Transit : मौसम पर भी पड़ेगा असर
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में रहने के दौरान तेज गर्मी पड़ेगी। साथ ही धूल भरी हवाएं चलेंगी। मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। वहीं 9 जून को सूर्य के मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद बारिश हो सकती है।

भाग्य चमकाने के लिए करें ये आसान काम, दिन पलटते नहीं लगेगी देर Good Luck Tips

Child Astrology : मनमौजी होते हैं कर्क राशि के बच्‍चे, बनते हैं लीडर

Surya Nakshatra Transit
Surya Nakshatra Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।