Surya Mani Stone

माणिक्य नहीं पहन सकते तो धारण ये एक रत्न, चमक सकती है किस्मत Surya Mani Stone

Surya Mani Stone : मनुष्य को रत्नों (Surya Mani Stone) का चुनाव बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। रत्न केवल (Surya Mani Stone) शोभा बढ़ाने का साधन नहीं है बल्कि उनमें अलौलिक शक्ति का समावेश होता है। साथ ही रत्नों में मानव को सुखमय, उल्लासपूर्ण बनाने की अप्रतिम क्षमता है। वहीं देखा गया है कि कुछ लोग नाम राशि के अनुसार रत्न धारण कर लेते हैं जो कि गलत है। आपको बता दें कि मनुष्य को जन्मकुंडली के पूर्ण विश्लेषण के बाद ही रत्न धारण करना चाहिए।

Surya Mani Stone

Surya Mani Stone
Surya Mani Stone

6 ग्रहों की युति से बदलेगी इन राशियों की तकदीर, मिलेगा धनलाभ Grah Yuti Yog

वहीं कभी भी मारक, बाधक, नीच या अशुभ ग्रह का रत्न धारण नहीं करना चाहिए। रत्न हमेशा शुभ ग्रह यदि अस्त है या निर्बल है तो उसका धारण करना चाहिए। ताकि उस ग्रह के प्रभाव को बढ़ाकर शुभ फलों में बढ़ोतरी की जा सके। ज्योतिष शास्त्र में 84 रत्न और उपरत्नों का उल्लेख मिलता है, आज हम बात करने जा रहे हैं माणिक्य के उपरत्न के बारे में, जिसका नाम है सूर्यमणि। इसका दूसरा नाम लालड़ी भी है। आइए जानते हैं सूर्यमणि धारण करने के लाभ और पहनने की सही विधि…

पैसों की तंगी होगी दूर और होगी बरकत, घर में करें ये 4 बदलाव Vastu Shastra

इसे सूर्यमणि भी कहते हैं। यह माणिक्य का उपरत्न है। सूर्य के इस उपरत्न का रंग लाल होने के कारण यह लालडी़ कहलाता है। यह उपरत्न रक्त जैसा लाल तथा कृष्ण वर्ण जैसी आभा लिए होता है। देखने में कांतियुक्त तथा पारदर्शी होता है। इस रत्न की आभा बहुत सुंदर होने के कारण इसका उपयोग आभूषणों में भी किया जाता है। इस रत्न की आभा और रंगत के कारण इसका मूल्य कम या अधिक हो सकता है। ये रत्न सूर्य के मुख्य रत्न रुबी से सस्ता होने के कारण भी लोकप्रिय है।

पूरी होगी हर मनोकामना, इस तरह से करें शिव पूजा Mahashivratri 2022

सूर्यमणि धारण करने के लाभ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह राजा अथवा सरकार से मिलने वाले लाभ देखे जाते हैं। सूर्य पिता है ऎसे में कुण्डली में भी सूर्य की स्थिति पिता के साथ संबंधों को दर्शाती है। इसलिए यदि जातक रोगी है और उसे स्वास्थ्य लाभ चाहिए तो उसके लिए सूर्य का उपरत्न धारण कर लेना बहुत असरदार रह सकता है। ये रत्न सरकारी राजकीय क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बहुत उपयोगी होता है।

शर्तिया अचानक धन दिलाएंगे यह 2 सरल उपाय, एक बार जरूर आजमाएं : Ravan Samhita

साथ ही ये रत्न उच्चाधिकारियों के साथ आपके संबंधों को बेहतर बना कर रखने में भी सहायक बन सकता है। वहीं शरीर में रक्तचाप की अनियमितता को दूर करता है, हड्डियों और दिल से जुड़ी बिमारियों में, किसी भी प्रकार के चर्म रोग को दूर करने में भी इसका उपयोग फायदेमंद होता है। इसके अतिरिक्त मानसिक बेचैनी और भ्रम को दूर करने में भी यह लाभकारी होता है।

किन लोगों को सूर्यमणि धारण करनी चाहिए ?

-मेष, सिंह और धनु लग्न के जातक सूर्यमणि धारण कर सकते हैं।

-कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न में सूर्यमणि साधारण परिणाम देता है।

-अगर जातक को ह्रदय और नेत्र रोग है तो भी वह सूर्यमणि धारण कर सकता है।

-अगर धन भाव, दशम भाव, नवम भाव, पंचम भाव, एकादश भाव में सूर्य उच्च के स्थित हैं तो भी सूर्यमणि धारण कर सकते हैं।

सूर्यमणि धारण करने की विधि

-सूर्यमणि गुलाबी या लाल रंग का अच्छा माना जाता है।

-सूर्यमणि का वजन कम से कम 6 से सवा 7 रत्ती का होना चाहिए।

-तांबा या सोने के धातु में सूर्यमणि को धारण करना सबसे शुभ माना जाता है।

-सूर्योदय होने के एक घंटे बाद सूर्यमणि रत्न को धारण करें।

Surya Mani Stone
Surya Mani Stone

-सूर्यमणि धारण करने से पहिले अंगूठी को गाय के दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें। उसके बाद मंदिर के सामने बैठकर एक माला सूर्य देव के मंत्र ऊं सूर्याय नम: का जाप करें और फिर अंगूठी को धारण करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।