Surya Gochar

अगले 23 दिन तक चांदी काटेंगे ये 4 राशि वाले लोग Surya Gochar

Surya Gochar April 2022 : ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार हर ग्रह निश्‍चित समय में अपनी राशि बदलता है। सूर्य एक महीने में राशि बदलते हैं। बीते 14 अप्रैल को सूर्य राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 14 मई तक मेष में ही रहेंगे। यह समय कुछ लोगों के लिए शानदार रहने वाला है। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन सी राशियों के जातक हैं जिनके लिए आने वाली 14 मई तक का समय हर काम में सफलता, सम्‍मान और सुख-समृद्धि देगा।

Surya Gochar April 2022 : इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्य

Surya Gochar
Surya Gochar

अनसुलझी शादी के लिए शुभ है अक्षय तृतीया, जाने महत्व Akshaya Tritiya 2022

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय धन वृद्धि कराएगा। उन्‍हें संपत्ति से लाभ होगा। करियर में लाभ होगा। नई नौकरी लग सकती है। तरक्‍की होने के योग हैं। स्‍थान परिवर्तन हो सकता है। संतान से लाभ हो सकता है। नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं।

Surya Gochar
Surya Gochar

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मवश्विास बढ़ाएगा। वे हर काम आसानी से पूरे करते जाएंगे। सूर्य देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी। घर में धार्मिक-मांगलिक काम हो सकते हैं। रिसर्च, उच्‍च शिक्षा हासिल कर रहे लोगों के लिए यह समय शानदार है। कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। करियर में तरक्‍की मिलने, बड़ा बदलाव होने के योग हैं। कुल मिलाकर यह समय सफलता और खुशियां दोनों देगा।

इन 7 खास चीजों को देखने मात्र से संवर जाती हैं पूरी जिंदगी Garuda Purana

दूसरों की इन चीजों को यूज करने से शुरु होता है बुरा वक्त Vastu Tips

तुला राशि (Libra)
14 मई तक का समय जीवन के कई क्षेत्रों में शुभ फल देगा। घर-गाड़ी का सुख मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। परिवार से सहयोग और सुख मिलेगा। नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है। यात्रा पर जा सकते हैं। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ सकती है।

Surya Gochar
Surya Gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।