supportive partner

पार्टनर से आपका रिश्ता भी बनाता है आपको स्ट्रॉंग supportive partner

supportive partner : जीवनसाथी (supportive partner) का साथ मिलने से लोगों के जीवन में संतुष्टि और आत्मविश्वास (supportive partner) बढ़ता है जिससे व्यक्ति को तनाव और असुरक्षा जैसी भावनाएं कम महसूस होती हैं। वहीं, एक नये सर्वे में कहा गया है कि लोगों की रिलेशनशिप अगर एक ऐसे व्यक्ति के साथ हो जो उन्हें सपोर्ट करे और उनका साथ दे तो इससे मेंटल हेल्थ बेहतर हो सकती है। डेटिंग ऐप क्वैक-क्वैक द्वारा कराए गए एक नये सर्वे के परिणाम यही दर्शाते हैं।

supportive partner

supportive partner
supportive partner

कब्ज का आयुर्वेदिक उपचार: हेल्दी लाइफस्टाइल और योगासन constipation

इस सर्वेक्षण से यह पता चला कि एक अच्छा पार्टनर न केवल लोगों को खुद को समझने का बेहतर मौका देता है बल्कि, वह अपनी दया और बुद्धिमानी से अपने पार्टनर के जीवन को नयी दिशा भी दे सकता है। यही नहीं, सर्वे के अनुसार जो लोग अपने पार्टनर के साथ सहज या कम्फर्टेबल महसूस करते हैं उनके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाना भी आसान होता है।

गुरु ग्रह का गोचर, इन राशि वालों को देगा धनलाभ Guru Gochar 2022

आपका साथी बना सकता है आपको मेंटली हेल्दी

सर्वे के दौरान टीयर 2 शहरों में रहने वाले 28 से 30 आयु वर्ग के पुरूषों को शामिल किया गया। इन लोगों से कुछ प्रश्न पूछे गए और सर्वे में पाया गया कि,

40 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि वे मौजूदा पार्टनर से संतुष्ट हैं, वहीं, महिलाएं के मामले में यह आंकड़ा 47 प्रतिशत रहा।

लोगों ने सर्वे के दौरान कहा कि, अगर आपका पार्टनर आपकी बातें आसानी से समझ पाता है तो इससे उन्हें मानसिक स्तर पर अधिक आराम और शांति महसूस होती है।

वहीं, जिन कपल्स के बीच एक-दूसरे के बीच समझदारी और तालमेल नहीं दिखा उन्हें मानसिक स्तर पर संतुष्टि कम महसूस हुई।

कब है रामनवमी, इस साल बन रहे हैं विशेष योग Ram Navami 2022

अब तक की गयीं विभिन्न स्टडीज और रिसर्च में मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ के बीच के संबंध से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं जिनसे पता चलता है कि लोगों की ओवरऑल हेल्थ और विकास में उसके मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत बड़ी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज की रचना में योगदान कर सकता है, जहां संघर्ष के अवसर भी कम आते हैं। इसके साथ ही मेंटली हेल्दी महसूस करने वाला व्यक्ति अधिक आत्मविश्वासी या कॉन्फिडेंट महसूस करता है। ऐसे से जिंदगी के तनाव को सहने की क्षमता विकसित हो जाती है।

राहु-केतु बदलेंगे राशि, 5 राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश! Rahu Ketu

मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने के कई कारक होते हैं। किसी व्यक्ति का करियर, शारीरिक स्वास्थ्य, कामकाजी माहौल, परिवार का माहौल, आस-पास का माहौल और उसका जीवनसाथी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। हमारे समाज में हर पहलू के बारे में विस्तृत चर्चा होती है लेकिन जहां बात निजी जिंदगी की आती है तो सारी चर्चायें हवा हो जाती हैं। यह वह व्यक्तिगत कोना है, जिसके बारे में अधिकतर लोग चर्चा करने से कतराते हैं और इसी कारण अपने मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को भी नजरअंदाज कर देते हैं। (आईएएनएस)

supportive partner
supportive partner

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।