Sun Transit

राशि बदलकर इन लोगों का भाग्‍य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा Sun Transit April 2022

Sun Transit April 2022 : ग्रहों के राजा सूर्य (Sun Transit) 1 महीने में अपनी राशि बदलते हैं। वे सफलता, आत्‍मविश्‍वास, (Sun Transit) सेहत, सम्‍मान, पिता के कारक ग्रह हैं। सूर्य के गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। आने वाले 14 अप्रैल को भी सूर्य राशि बदलने जा रहे हैं। सूर्य अभी मीन राशि में हैं और 14 अप्रैल 2022 को वे अपनी उच्‍च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। सूर्य का ये राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है।

Sun Transit April 2022

Sun Transit
Sun Transit

इस महीने बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत! Shani Gochar 2022

नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ेगी मां दुर्गा की नाराजगी! 

मिथुन राशि: मेष में प्रवेश करने के बाद सूर्य मिथुन राशि के 11वें भाव में गोचर करेंगे। यह आय और लाभ का भाव होता है। यह स्थिति इस राशि के लोगों की आय बढ़ाएगी। उन्‍हें अचानक धन लाभ कराएगी। व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा। रियल एस्‍टेट से जुड़े लोगों को लाभ होगा। मिथुन के स्‍वामी बुध और सूर्य मित्र ग्रह हैं, लिहाजा इस गोचर के दौरान जातक वाणी की दम पर अपने कई काम पूरे करा पाएंगे।

यहां मिली सबसे बड़ी गुफा, शिवलिंग को देख रह जाएंगे दंग! Largest cave

अचानक धन आगमन के संकेत देता है ये पक्षी owl thoughts

कर्क राशि: सूर्य का मेष में गोचर कर्क राशि के जातकों को करियर में सफलता दिलाएगा। उन्‍हें नई जॉब मिल सकती है। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। कारोबारियों को लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर यह समय उन्‍हें हर तरह से लाभ दिलाएगा। बढ़ी हुई आय आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगी। नई गाड़ी या घर खरीद सकते हैं।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को सूर्य का गोचर जमकर धन लाभ कराएगा। अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है। निवेश से भी लाभ हो सकता है। अपनी वाणी की दम पर ही वे कई काम बना लेंगे। व्‍यापारियों के लिए यह समय खूब लाभदायी रहेगा। कुल मिलाकर यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को खासी मजबूती देगा। नौकरी करने वालों को नया जॉब ऑफर मिल सकता है।

Sun Transit
Sun Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।