Summer health

गर्मी में वजन घटाने के लिए करें आड़ू का सेवन Summer health tips

Summer health tips: गर्मियों (Summer health) में पीले और लाल रंग का सेहत के लिए बेहद फायदेमंद एक विशेष फल आता है, जिसे आड़ू कहते हैं। आड़ू का वानस्पतिक नाम प्रूनस पार्सिका है और इसे अंग्रेजी में पीच, संस्कृत में पिचुकम, आरुकम, ओड़िया में पिशु, उर्दू में अडूड, गुजराती में आरु, पंजाबी में ओर आदि नामों से जाना जाता है। आयुर्वेद भी आड़ू के गुणों का महत्व स्वीकारता है। आड़ू को सीधे फल के रूप में खाना तो लाभदायक है ही, इसका सलाद में मिलाकर या जैम और जेली के रूप में भी सेवन करना भी स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

कुछ लोग आड़ू को काटकर दही में मिलाकर नाश्ते के रूप में भी खाते हैं। इसे दूध के साथ मिक्सर में पीस कर केले के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है। आड़ू की सॉस और चटनी बनाकर भी इसके गुणों का उपयोग किया जा सकता है।

Summer health tips

Summer health
Summer health

आड़ू में पाए जाने वाले पोषक तत्वों में शामिल है – प्रोटीन (Protein), फैट (Fat), कार्बोहाइड्रेट्स(Carbohydrates), डाइटरी फाइबर (Dietary Fiber), शर्करा(Sugar), कैल्शियम(Calcium), आयरन(Iron), मैग्नीशियम(Magnesium), फॉस्फोरस(Phosphorus), पोटेशियम(Potassium), सोडियम(Sodium), जिंक (Zinc), कॉपर(Copper), सेलेनियम(Selenium), विटामिन सी(Vitamin-C), एस्कोरबिक एसिड Ascorbic Acid), थायमिन(Thiamine), राइबोफ्लेविन(Riboflavin), नियासिन(Niacin), फॉलेट(Folate), विटामिन बी6(Vitamin-B6), विटामिन ए(Vitamin-A), विटामिन के(Vitamin-K), फैटी एसिड्स (Fatty acids) (टोटल सैचुरेटेड, टोटल मोनोसैचुरेटेड और टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड) ((Total Saturated, Total Monosaturated and Total Polyunsaturated)और यह सभी पोषक तत्व मिलकर आड़ू को स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद फल बनाते हैं।

सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी? Surya

इन लोगों को होगा अचानक धन लाभ, जानें अपने बारे में Numerology

• पथरी की समस्या आम है और आड़ू इस समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक है। आड़ू के सेवन से गुर्दे की पथरी के इलाज में मदद मिलती है। गुर्दे की पथरी के मरीज यदि प्रतिदिन नियम से आड़ू खाएं तो पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है।

• पेट अथवा आंत का दर्द दूर करने में भी आड़ू उपयोगी है। 10 से 20 मिलीलीटर आड़ू के रस में 500 मिलीग्राम अजवाइन पाउडर और 125 मिलीग्राम हींग मिलाकर पीने से, न केवल पेट और आंत के दर्द में राहत मिलती है, अपितु पेट के कीड़े भी मर जाते हैं।

• आड़ू में बीटा कैरोटीन पाया जाता है, जो शरीर में विटामिन-ए बनने के लिए जरूरी है और विटामिन-ए रेटीना को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इस तरह आड़ू के सेवन से आंखों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

• आड़ू में मौजूद विटामिन-सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता करता है। आड़ू को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Summer health
Summer health

• आड़ू एलर्जी के जोखिम को कम करता है, क्योंकि इससे अच्छे एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं।

• आड़ू में मौजूद फ्लेवोनॉयड एंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। यदि आड़ू का संतुलित मात्रा में नियमित सेवन किया जाए तो बुढ़ापे को जल्दी आने से रोका जा सकता है।

• आड़ू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तनाव चिंता और अवसाद को कम करने में सहायता कर सकते हैं। आलू के सेवन से चित्त शांत रहता है।

• आड़ू में लिपिड प्रोफाइल में सुधार करने वाले तत्व मौजूद होते हैं, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने का काम करते हैं। आड़ू के सेवन से दिल को सुरक्षित रखा जा सकता है।

दूध के इन उपायों से हो सकती हैं बिजनेस में तरक्की Achuk Upay 2022

पैसों से जुड़ी है परेशानियां तो करें इन 3 में से कोई 1 उपाय Lal kitab ke upay

• आड़ू में पाया जाने वाला फाइबर हृदय को नुकसान पहुंचाने वाले बैड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में सहायता कर सकता है।

• आडू कब्ज की शिकायत से छुटकारा दिलाता है, क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर होता है।

• आड़ू के सेवन से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। आड़ू के छिलके में एंटी कैंसर गुण मौजूद होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकते हैं।

• आड़ू वजन घटाने में भी सहायता करता है। आड़ू में मौजूद पॉलीफेनॉल एंटी ओबेसिटी प्रभाव रखते हैं, जिससे आड़ू के नियमित सेवन से वजन घटाया जा सकता है।

• आड़ू में फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद रहता है, इसलिए आड़ू लीवर, पेट, किडनी आदि से विषाक्त पदार्थों को निकाल बाहर करने में सहायता कर सकता है।आड़ू गुर्दे की बीमारी को दूर करने और अल्सर को रोकने में मददगार है।

Summer health
Summer health

जरूरी बात : आड़ू के अत्यधिक सेवन से सांस लेने और मतली की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा आड़ू खाने से पेट दर्द, पेट में मरोड़, उल्टी आदि जैसे लक्षण पैदा हो सकते हैं। कच्चा आड़ू खाने से गले में सूजन, होठों पर लाली, जीभ में सूजन आ सकती है। आड़ू के बीज नहीं खाने चाहिए क्योंकि यह विषाक्त होते हैं और इनमें साइनाइड पाया जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।