Stress

तनाव और विवादों से रहना चाहते हैं दूर? तो जरूर जानें ये बातें Stress relief

Stress relief : चाणक्य नीति (Stress relief) में जीवन को सफल बनाने के लिए कई बातें बताई गईं हैं। साथ ही मुसीबतों, बेवजह के विवादों (Stress relief) आदि से बचने के तरीके भी बताए गए हैं, ताकि व्‍यक्ति का पूरा ध्‍यान अपने लक्ष्‍य और उसे पाने के रास्‍ते पर ही रहे। वह अपने जीवन में सुख-शांति से रहे। हालांकि आजकल की जिंदगी में ज्‍यादातर लोग तनाव से परेशान है। यदि महान विद्वान आचार्य चाणक्‍य द्वारा लिखे नीति शास्‍त्र की कुछ बातों को अपना लें तो आप इन समस्‍याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं।

Stress relief : खुद को इन चीजों से बचाएं

Stress
Stress

सुबह के वक्त इन 2 चीजों के सेवन से होता है दिमाग तेज Strawberries Benefits

Baisakhi 2022 : इस साल कब बैसाखी पर्व? जानें इसे कैसे और क्यों मनाते हैं?

– तनाव और विवादों से बचने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि व्‍यक्ति गुस्सा न करे। यदि वह खुद को क्रोध और कड़वी बातें बोलने से बचा ले तो न केवल वह इनसे उपजी नकारात्‍मक ऊर्जा से बचेगा, बल्कि इनसे पैदा हुए विवादों के के कारण होने वाले नतीजों से भी बचेगा। जाहिर है वह जिस किसी पर गुस्‍सा करेगा या अपमान करेगा, वह व्‍यक्ति बदले में किसी न किसी तरीके से उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश जरूर करेगा।

Stress
Stress

नजर दोष क्या होेता है और इससे कैसे बचें Evil eye

वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आती है सुख-समृद्धि Vastu Tips 2022

– लालच भी इंसान को बेवजह का तनाव देता है। उसे स्‍वार्थी बनाता है और कई गलत काम करने पर मजबूर करता है। इन कामों के चक्‍कर में वो कई विवादों में फंस जाता है और तनाव झेलता है।

– व्‍यक्ति को अहंकार करने से भी बचना चाहिए। यह व्‍यक्ति को न केवल हकीकत से दूर कर देता है बल्कि उसकी योग्‍यता को भी नष्‍ट कर देता है। इसके कारण वह बेवजह कई परेशानियां-तनाव झेलता है।

Stress
Stress

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।