Somwar ke Upay : सोमवार (Somwar ke Upay) का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। यह दिन नवग्रह में शामिल (Somwar ke Upay) चंद्र ग्रह मन और शांति का प्रतीक होता है। इस दिन भगवान शंकर की अराधना की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन वो कौन से सरल उपाय करने चाहिए, जिससे आपके तन, मन और धन की खुशियां मिल सके।
Somwar ke Upay
बैशाख मास में शिवलिंग के ऊपर क्यों बांधते हैं ये मटकी? Shivling
इन लोगों पर किया अत्याचार तो नहीं बख्शेंगे शनि! जानें प्रकोप से बचने के उपाय Shani 2022
चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्व करता है।
चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल,
सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।
इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है।
इस साल किसे मिलेगा प्रमोशन और बढ़ेगा वेतन, जाने अपनी राशि से Appraisal 2022
इस सप्ताह किसे मिलेगी तरक्की और धनलाभ! जानें अपना हाल Numerology
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगाजल चढ़ाना चाहिए।
सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं।
सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा।
सोमवार को मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।