Shukra Rashi parivartan

प्‍यार-पैसा-रोमांस से भर जाएगा इन राशि वालों का जीवन Shukra

Shukra Rashi parivartan April 2022: प्‍यार, रोमांस, सुख, सौंदर्य के कारक ग्रह (Shukra) शुक्र हैं। जब भी वे राशि बदलते हैं तो (Shukra) उसका अच्‍छा-बुरा असर सभी 12 राशि वालों के जीवन के इन पहलुओं पर होता है। 27 अप्रैल 2022 को शुक्र ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं। इसका असर सभी जातकों पर अलग-अलग होगा। लेकिन 3 राशि वाले जातक ऐसे हैं, जिन पर शुक्र के राशि परिवर्तन का असर बेहद शुभ रहेगा। उन्‍हें लव पार्टनर मिल सकता है, विवाह हो सकता है और खूब सारा पैसा मिलने के भी योग हैं।

Shukra Rashi parivartan April 2022

Shukra Rashi parivartan
Shukra Rashi parivartan

यात्रा पर निकलने से पहले जरुर करें ये काम, अनहोनी से होगा बचाव! Travel tips

वैशाख माह में यह कार्य करने से दूर होती है परेशानियां Baishakh Month 2022

शुक्र का होगा कुंभ राशि में गोचर
अभी शुक्र देव शनि की राशि कुंभ में हैं। 27 अप्रैल 2022 को वे मीन राशि में गोचर करेंगे। शुक्र का गोचर शाम 06:06 बजे होगा। यह गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा और उनके जीवन में ढेरों खुशियां देगा।

वृषभ राशि (Taurus): शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए शानदार दिन लाएंगे। उनकी आय बढ़ेगी। धन लाभ होगा। रुका हुआ पैसा मिलने के प्रबल योग हैं। इसके अलावा नौकरी और व्‍यापार के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा। मनपसंद नौकरी मिल सकती है। पदोन्‍नति हो सकती है। व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा मिलेगा। लव पार्टनर मिल सकता है। शादीशुदा लोगों के रिश्‍ते बेहतर होंगे।

Shukra Rashi parivartan
Shukra Rashi parivartan

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन कई सौगातें लेकर आ रहा है। यह समय करियर में बेहतरी लाएगा। कार्यक्षेत्र में मान-सम्‍मान दिलाएगा। पदोन्‍नति मिल सकती है। पहले की गई मेहनत का फल किसी अवॉर्ड के रूप में मिल सकता है। कारोबारियों को लाभ दिलाएगा। विदेशों से फायदा मिलने के योग हैं। पूर्व में किए गए निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिलेगा। लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, पार्टनर से रिश्‍ते बेहतर होंगे।

परिवार के इन लोगों की कृपा से दूर हो सकती है परेशानी, जानें कैसे Grah Shanti Upay

इन राशि वालों को नौकरी, कारोबार में तरक्की दिलाएंगे बुध Mercury Transit

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर भाग्‍य चमकाने वाला साबित होगा। उन्‍हें हर काम में सफलता मिलेगी। वर्कप्‍लेस पर अच्‍छा माहौल रहेगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट या कोई अवॉर्ड मिलने के योग हैं। लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। संपत्ति-गाड़ी खरीद सकते हैं। जीवन में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी आपको खुशी और सुकून देगी। निजी जीवन में खुशियां आएंगी। सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है।

Shukra Rashi parivartan
Shukra Rashi parivartan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।