Shukra Rashi Parivartan

Shukra Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों पर होगी धन वर्षा, बढ़ेगा रोमांस!

Shukra Rashi Parivartan 23 May 2022: शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) आर्थिक स्थिति, सुख-सुविधाओं, (Shukra Rashi Parivartan) लव लाइफ पर बड़ा असर डालता है। 23 मई को शुक्र ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं। शुक्र ग्रह का मेष राशि में प्रवेश सभी राशियों पर बड़ा असर डालेगा। शुक्र ग्रह 23 मई से 18 जून तक मेष राशि में रहेंगे। जानते हैं कि शुक्र गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ फल देगा।

Shukra Rashi Parivartan 23 May 2022

Shukra Rashi Parivartan
Shukra Rashi Parivartan

मेष: (Shukra Rashi Parivartan) शुक्र ग्रह का मेष राशि में प्रवेश इस राशि के जातकों को खूब लाभ देगा। उन्‍हें करियर में तरक्‍की करने का मौका मिलेगा। नया जॉब ऑफर मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन हो सकता है। धन लाभ होगा। लव लाइफ बेहतर होगी। जीवन में प्‍यार-रोमांस बढ़ेगा।

मिथुन: मेष में शुक्र गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बहुत लाभदायी साबित होगा। धन लाभ होगा और आय बढ़ सकती है। जीवन में खुशहाली आएगी। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। नवविवाहितों को संतान संबंधी खुशखबरी मिल सकती है।

इस नाम की लड़कियां जन्म से ही होती हैं किस्मत की धनी Lucky Girls Name

Good Luck Tips: हर सुबह ये 7 काम बना सकते हैं अमीर

Shukra Rashi Parivartan
Shukra Rashi Parivartan

सिंह: (Shukra Rashi Parivartan) शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों का भाग्य मजबूत करेगा। उन्‍हें हर काम में सफलता मिलेगी। मान-सम्‍मान मिलेगा। करियर में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। नई नौकरी मिल सकती है। बेरोजगारों की तलाश खत्‍म हो सकती है। व्‍यापारियों को लाभ होगा। कुछ जातकों का रहने या काम करने का स्‍थान बदल सकता है।

मकर: (Shukra Rashi Parivartan) मकर राशि के जातकों को शुक्र का मेष राशि में गोचर जीवन में कई सुखद बदलाव लाएगा. जो लोग प्‍यार में हैं, वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मैरिड कपल्‍स के जीवन में भी खुशियां रहेंगी। घर-गाड़ी खरीदने के लिए यह समय अच्‍छा है। आय बढ़ सकती है।

जानें कौन सा रुद्राक्ष रहेगा आपके लिए है शुभ फलदायी Rudraksha according to zodiac

मेष राशि के बच्चों को खुश करना नहीं है आसान Aries Child Nature

Shukra Rashi Parivartan

कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा। उन्‍हें जॉब में प्रमोशन मिल सकता है। ऐसे लोग जो ग्‍लैमर के क्षेत्र से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह समय विशेष शुभ है। कम्‍युनिकेशन अच्‍छा रहेगा। लोगों पर आसानी से इंप्रेशन जमा लेंगे। यात्रा होने के योग हैं।

Shukra Rashi Parivartan
Shukra Rashi Parivartan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।