Shukra margi : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब की कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या (Shukra margi) मार्गी होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष में मार्गी का मतलब ग्रहों का सीधा चलना होता है।
Shukra margi
शुरू होगा शनि-साढ़ेसाती का मुश्किल चरण, किसे होगा लाभ, किसे हानि
हर जगह अपनी धाक जमाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां
आपको बता दें शुक्र देव मार्गी होने जा रहे हैं। साथ ही शुक्र ग्रह अभी धनु राशि में गोचर कर रहे हैं, जहां वो अभी वक्री (उल्टी) अवस्था में हैं। दरअसल शुक्र देव का 30 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश हुआ था और वह 26 फरवरी तक धनु राशि में ही रहेंगे। वहीं 27 फरवरी को शुक्र देव धनु राशि से निकलकर शनि देव की राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
Parijat घर की कंगाली दूर करता है ये खास पौधा, जरुर लगाएं
शुक्र ग्रह 30 जनवरी दिन रविवार को मकर राशि में मार्गी होंगे। शुक्र के मार्गी होने से सुख, धन, दौलत, रोमांस, विलासिता आदि में वृद्धि होती है। क्योंकि शुक्र देव इन सब चीजों के ही कारक माने जाते हैं। साथ ही शुक्र ग्रह दो राशियों वृष और तुला के स्वामी हैं। शुक्र कन्या राशि में नीच और मीन राशि में उच्च के माने गए हैं।
किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्र का मार्गी होगा
शुक्र देव मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं और मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। आपको बता दें शनि देव और शुक्र देव में मित्रता का भाव है। इसलिए मकर और कुंभ राशि के जातकों को शुक्र देव का मार्गी होना शुभफलदायी साबित होगा। साथ ही वृषभ और तुला पर भी शुक्र देव का आधिपत्य है। इसलिए इन राशियों से जुड़े जातकों को भी शुक्र का मार्गी होना शुभ रहने वाला है।
वर्ष 2022 में शुक्र राशि परिवर्तन
शुक्र 27 फरवरी से मकर राशि में गोचर करेंगे। मार्च 2022 में शुक्र मकर राशि में है, लेकिन 31 मार्च से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। अप्रैल 2022 में शुक्र कुंभ में ही रहेंगे, लेकिन 27 अप्रैल से मीन राशि में गोचर करेंगे। मई 2022 में शुक्र मीन में हैं, लेकिन 23 मई से मेष में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।