Shukra Gochar 2022

इन राशि वालों को मालामाल बना सकते हैं शुक्र देव Shukra Gochar 2022

Shukra Gochar: जीवन में विलासिता, (Shukra Gochar) आनंद, सुख-समृद्धि, रचनात्मकता, प्रेम, विवाह व जुनून का कारक (Shukra Gochar) शुक्र ग्रह होता है। ऐसे में 27 अप्रैल होने वाला शुक्र का यह गोचर सभी राशियों के जातकों के अलग-अलग क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला है। यदि आप सिंगल हैं तो इस गोचर के दौरान आपका विवाह संभव है या आप अपने लिए उपयुक्त साथी की तलाश करने में सफल हो सकते हैं।

Shukra Gochar April 2022

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

अभी तक शुक्र देव शनि देव की प्रिय राशि कुंभ में गोचर का रहे हैं, वहीं 27 अप्रैल 2022, बुधवार को शुक्र देव शनि देव की कुंभ राशि से निकलकर मीन में अपना गोचर करेंगे। यह गोचर शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा। मीन राशि में होने वाला शुक्र के ये गोचर जातकों में रचनात्मकता, प्रशंसा,विलासिता की वस्तुओं, जन्मजात प्रतिभा और व्यवसाय को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। आइए जानते हैं इससे प्रभावित होने वाली राशियां-

सिर्फ 1 गुड़हल का फूल बना सकता है आपको भाग्यशाली hibiscus flower

धन संपत्ति के लिए करें गुड़ के ये उपाय, मिलेगा लाभ Gud ke Upay

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके आय, इच्छा और लाभ के एकादश भाव में संचरण करेंगे। गोचर काल के इस दौरान जातकों की इस दौरान जातक के सभी उद्देश्य और लक्ष्य पूरे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। धन पक्ष के लिहाज़ से भी समय अनुकूल रहेगा। वेतन वृद्धि से लेकर पदोन्नति के योग हैं साथ ही कारोबारियों को भी इस दौरान अच्छा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे।

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए शुक्र देव उनके करियर, कार्यक्षेत्र, नाम और प्रसिद्धि के दशम भाव में संचरण करेंगे। गोचर की यह अवधि जातकों के करियर के लिए बेहद उत्तम है। विदेशी माध्यमों से आय के स्त्रोत बनेंगे, साथ ही इस दौरान नौकरी के अच्छे अवसर, पदोन्नति, पुरस्कार और सराहना मिलने के भी योग हैं। आर्थिक पक्ष की बात करें तो यह समय आपके लिए धन लाभ बनाएगा, इस दौरान पूर्व में किए गए निवेश के माध्यम से आप मालामाल हो सकते हैं।

सूर्य ग्रहण के बाद इन उपायों को करने से बनते हैं धन प्राप्ति के योग Jyotish Remedies

15 दिन में दो बड़े ग्रहण, इन लोगों के लिए रहेंगे शुभ फलदायक Two Eclipses

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके भाग्य, लंबी दूरी की यात्राओं और धर्म के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर काल के दौरान जातकों की रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी, कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल बनेगा; साथ ही जातक अपने वेतन या पदोन्नति में भी वृद्धि हासिल करेंगे। गोचर काल की यह अवधि आर्थिक रूप से सकारात्मक रहने वाली है। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इस दौरान व्यापारी वर्ग के लोग भी अच्छा लाभ हासिल करेंगे।

Shukra Gochar 2022
Shukra Gochar 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।