Shivling

बैशाख मास में शिवलिंग के ऊपर क्यों बांधते हैं ये मटकी? Shivling

Shivling : धर्म ग्रंथों में हर महीने से जुड़ी कई नियम (Shivling) व परंपराएं बताई गई हैं। ऐसी ही एक परंपरा बैशाख मास से (Shivling) भी जुड़ी है। इस महीने में शिवलिंग के ऊपर गलंतिका (एक मटकी जिसमें से बूंद-बूंद पानी टपकता रहता है) बांधी जाती है। इस परंपरा के पीछे धार्मिक कारण छिपा है। कुछ स्थानों पर तो एक से अधिक गलंतिका बांधने की परंपरा भी है। आगे जानिए क्या है इस परंपरा के छिपा धार्मिक कारण…

Shivling : इसलिए शिवलिंग के ऊपर बांधते हैं गलंतिका

Shivling
Shivling

– धर्म ग्रंथों के अनुसार वैसाख मास में भीषण गर्मी पड़ती है, जिससे शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है और मौसमजन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही मान्यता भगवान शिव से भी जुड़ी है।

इन राशि वालों को नौकरी, कारोबार में तरक्की दिलाएंगे बुध Mercury Transit

– इस मान्यता के अनुसार, जब समुद्र मंथन में सबसे पहले कालकूट नामक भयंकर विष निकला था तो पूरी सृष्टि में हाहाकार मच गया था। तब सृष्टि को बचाने के लिए भगवान शिव ने उस विष को पी लिया था और अपने गले में रोक लिया था।

परिवार के इन लोगों की कृपा से दूर हो सकती है परेशानी, जानें कैसे Grah Shanti Upay

– धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैशाख मास में जब भीषण गर्मी पड़ती है, तब महादेव पर भी विष का असर होने लगता है और उनके शरीर का तापमान बढ़ने लगता है। उसे तापमान को नियंत्रित रखने के लिए ही शिवलिंग पर गलंतिका बांधी जाती है। जिसमें से बूंद-बूंद टपकता जल शिवजी को ठंडक प्रदान करता है।

Shivling
Shivling

इस परंपरा से सीखें ये बातें

– जब बैशाख मास में सूर्यदेव पृथ्वी के अधिक निकट होते हैं, तब उनके ताप से पृथ्वी भी जलने लगती है यानी अत्यधिक गर्म हो जाती है। इसका असर हर जीवित प्राणी और पेड़-पौधों पर भी पड़ता है।

वैशाख माह में यह कार्य करने से दूर होती है परेशानियां Baishakh Month 2022

– सूर्य के अत्यधिक ताप के कारण कई तरह की मौसमजनित बीमारियां फैलने की डर बना रहता है। उससे बचने के लिए जितना हो सके पानी पीना चाहिए। इससे शरीर में डिहाइड्रेशन की स्थिति नहीं बनती और बीमारी होने की खतरा भी नहीं रहता।

यात्रा पर निकलने से पहले जरुर करें ये काम, अनहोनी से होगा बचाव! Travel tips

– बैशाख मास में शिवलिंग के ऊपर बांधी जाने वाली गलंतिका इस बात का संकेत करती है कि जब सूर्य का ताप अधिक हो तो पानी पीकर ही हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं और गर्मी को नियंत्रित कर सकते हैं।

Shivling
Shivling

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।