Shanivar Upay

आपकी किस्मत बदल देंगे शनिवार के ये खास उपाय Shanivar Upay

Shanivar Upay शनि देवता को न्याय (Shanivar Upay) का देवता कहा जाता है। इनके प्रसन्न रहने से जीवन के हर कार्य (Shanivar Upay) आसानी से पूरे हो जाते हैं। शनिवार का दिन भगवान शनि को ही समर्पित है। इस दिन शनि देवता के भक्त उनकी पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा भक्ति से करते हैं। मान्यता हैं, कि शनिवार के दिन यदि व्यक्ति शनि देवता की पूजा श्रद्धा पूर्वक करें, तो शनि देवता प्रसन्न होकर जीवन की हर रुकावट को शीघ्र दूर कर देते हैं।

Shanivar Upay

Shanivar Upay
Shanivar Upay

ज्योतिषियों के अनुसार शनि ग्रह के खराब होने से जीवन में अनेकों तरह की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। व्यक्ति रंक से राजा और राजा से रंक बन सकता हैं। ऐसे में यदि आप शनिवार के दिन यहां बताएं गए उपायों को अपनाएं, तो शायद शनि देवता आपके जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर कर दें। तो आइए चले शनिवार को उन खास उपायों के बारे में जानने जिससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।

रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips

दुर्भाग्‍य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes

शनिवार के खास उपाय

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को काली चींटी, काला कुत्ता, काली गाय या काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।

2. ज्योतिष शास्त्र के को तले से बने भोजन को भिखारी को खिलाने से शनि देवता प्रसन्न होते हैं।

Shanivar Upay
Shanivar Upay

3. ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन चौघड़िया में शाम के वक्त लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूट नाप कर उसे एक बरगद का पत्ता तोड़े। फिर उसे साफ जल से धोकर पूछ लें। बाद में उस पत्ते से लाल रेस में सूत लपेट लें। सबसे अंत में उस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाह कर दें। ऐसा करने से जीवन की सभी कामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती हैं। शनि देवता आपके भाग्य को चमका देते हैं।

Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान

पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर Chandra Grahan 2022

4. ज्योतिष के अनुसार शनिवार की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से भोजपत्र पर ॐ ह्वीं’ को लिखकर उसकी पूजा करें, तो शनि देवता प्रसन्न होकर आपको में धन, यश, वैभव, विद्या और बुद्धि प्रदान कर सकते हैं।

Shanivar Upay
Shanivar Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।