Shani Sade Sati

इन लोगों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें अपनी राशि Shani Sade Sati

Shani Sade Sati 2022: शनि ग्रह 29 अप्रैल को कुंभ राशि में गोचर (Shani Sade Sati) कर गए हैं। शनि ने ढाई साल बाद राशि (Shani Sade Sati) परिवर्तन किया और 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश किया है। शनि 12 जुलाई तक कुंभ में रहेंगे और इसके बाद कुछ महीनों के लिए वक्री चाल चलेंगे। शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही कुछ राशि वालों को साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिल जाएगी तो कुछ राशियों के जातक साढ़ेसाती-ढैय्या से पीड़ित हो जाएंगे।

Shani Sade Sati 2022

Shani Sade Sati
Shani Sade Sati

30 अप्रैल को शनि अमावस्या, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय Shani Amavasya 2022

विवाह के लिए शुभ हैं ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Wedding Muhurat

मीन राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती
शनि के राशि बदलते ही मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। साढ़ेसाती के ढाई-ढाई साल के तीन चरण होते हैं। इसके अलावा शनि का कुंभ में प्रवेश कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर ढैय्या शुरू कर देगा। इस दौरान इन जातकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है क्‍योंकि शनि आर्थिक, शारीरिक, सम्‍मान की हानि कराते हैं। साथ ही मानसिक तनाव भी देते हैं।

ऐसे लोग बनते हैं धाकड़ लीडर! इन कामों में होते हैं सफल Palmistry

इन राशि वालों को मिलेगी मुक्ति
शनि अभी तक मकर राशि में थे, जिसके कारण धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का असर था लेकिन 29 अप्रैल 2022 को शनि की राशि बदलते ही धनु राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही मकर राशि वालों पर शनि का आखिरी चरण और कुंभ राशि वालों पर साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मिथुन और तुला राशि की ढैय्या भी खत्‍म हो जाएगी।

बुध की वजह से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh Planet

शनि कर्म के अनुसार देते हैं फल
शनि ग्रह कर्मों के अनुसार फल देते हैं। लिहाजा कर्म अच्‍छे हों और कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हों तो साढ़ेसाती-ढैय्या के दौरान जातक खूब पैसा-सम्‍मान-सुख पा सकता है। इसके अलावा तुला, मकर, कुंभ, मीन और धनु वालों के लिए शनि साढ़ेसाती की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती है, जितनी की बाकी राशि वालों के लिए होती है। क्योंकि तुला शनि की उच्च राशि है। वहीं शनि मकर और कुंभ राशियों के स्वामी हैं। इस के अलावा धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति के साथ शनि का मैत्री भाव है।

Shani Sade Sati
Shani Sade Sati

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।