shani mangal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब 2 ग्रहों (shani mangal) की किसी एक राशि में युति होती है तो इसका (shani mangal) प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। अगर युति 2 शुभ ग्रहों के बीच होती है तो सकारात्मक प्रभाव दोगुना हो जाता है, जबकि यदि इस युति में दोनों या कोई एक ग्रह पापी या क्रूर होता है तो इसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 26 फरवरी को मकर राशि में मंगल और शनि की युति हो चुकी है।
शनि और मंगल (shani mangal) को क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा गया है। इन दोनों ग्रहों कि युति 7 अप्रैल तक रहने वाली है। ऐसे में जानते हैं शनि-मंगल की युति का किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
Shani Mangal Yuti
घर की इन खास दिशाओं में रखें ये 5 सामान, खूब बढ़ेगी धन-दौलत Vastu Tips
lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी
shani mangal कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को शनि-मंगल की युति जीवन में परेशानी खड़ा करेगा। आगामी 7 अप्रैल तक शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही बिजनेस पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है। अगर पार्टनरशिप में कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो फिलहाल उसे टाल दें। इसके अलावा पर्सनल लाइफ में धैर्य रखना होगा।
shani mangal कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को इन दो क्रूर ग्रहों की युति परेशान करेगी। इस दौरान संतान से संबंधित कष्टों का समाना करना पड़ेगा। उच्च शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा लव लाइफ में आपसी मनमुटाव रहेगा।
गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra
shani mangal धनु (Sagittarius)
शनि-मंगल की युति धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित नहीं होगा। धन भाव में शनि और मंगल की युति होने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान वाणी पर पूरा नियंत्रण रखना होगा। संभव है कि अनावश्यक झूठ बोलने लगें। किसी भी नए काम की शुरुआत करने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा किसी जरूरी कागजात पर साइन करने से बचें। रिश्तों में खटास आ सकती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।