Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती (Shani Jayanti) का दिन शनि देव की पूजा-उपासना करने, उनके प्रकोप से राहत पाने (Shani Jayanti) के लिए अहम दिन होता है। इसलिए धर्म और ज्योतिष में शनि जयंती के दिन व्रत रखने, पूजा करने, उपाय करने की सलाह दी जाती है। इस साल शनि जयंती 30 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है। इसके अलावा शनि जयंती पर सालों बाद एक अद्भुत संयोग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ गया है। इस कारण शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए इस शनि जयंती पर कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए।
Shani Jayanti 2022
शनि जयंती पर बन रहा है अद्भुत संयोग
शनि जयंती ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को मनाई जाती है। इस साल यह सोमवार को पड़ रही है, इसलिए यह सोमवती अमावस्या होगी. साथ ही इस दिन वट सावित्री का त्योहार भी मनाया जाएगा। 30 साल बाद शनि जयंती के दिन शनि ग्रह अपनी ही राशि कुंभ में रहेंगे। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। शनि जयंती पर इतने सारे संयोग का बनना बेहद शुभ है।
शनि जयंती पूजा शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि 29 मई की दोपहर 02:54 बजे से शुरू होगी और 30 मई की शाम 04:59 बजे खत्म होगी। 30 मई को ही शनि जयंती मनाई जाएगी। शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी स्नान करके शनि मंदिर जाएं। शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाएं, दीपक जलाएं। शनि देव को फूल माला और प्रसाद अर्पित करें। काली उड़द, तिल, काला वस्त्र चढ़ाएं।
इस नाम की लड़कियां जन्म से ही होती हैं किस्मत की धनी Lucky Girls Name
Good Luck Tips: हर सुबह ये 7 काम बना सकते हैं अमीर
शनि जयंती के दिन जरूर करें ये काम
– शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि जयंती के दिन कुछ उपाय जरूर करें।
– शनि जयंती के दिन संभव हो तो व्रत करें। शनि मंदिर जाकर तेल अर्पित करें। इस दिन शनि चालीसा का पाठ करें।
– शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं। लिहाजा शनि जयंती के दिन अच्छे काम करें। किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं और कुछ दान दें। किसी असहाय की मदद करें। वैसे तो जितना हो सके असहाय, गरीब, बुजुर्ग, महिलाओं की मदद करें, इससे शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं।
– शनि मंत्रों का जाप करें। ‘ओम् शं अभयहस्ताय नमः’, ‘ओम् शं शनैश्चराय नमः’ और ‘ओम् नीलांजनसमाभामसं रविपुत्रं यमाग्रजं छायामार्त्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम्’ बेहद प्रभावी मंत्र हैं। इन मंत्रों में से किसी एक का कम से कम 108 बार जाप करें।
जानें कौन सा रुद्राक्ष रहेगा आपके लिए है शुभ फलदायी Rudraksha according to zodiac
मेष राशि के बच्चों को खुश करना नहीं है आसान Aries Child Nature
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।