Shani Effect 2022: ज्योतिष शास्त्र (Shani Effect) के अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों के जातकों पर (Shani Effect) शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है। इसी प्रकार न्याय के देवता शनि का राशि गोचर तीन राशियों के जातकों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है। शनि देव ने 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में अप्रैल में प्रवेश किया है। शनि देव को एक राशि से दूसरी राशि में जानें में करीब ढाई साल लगते हैं, जिसका प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा।
Shani Effect 2022
29 अप्रैल से शनि देन कुंभ राशि में ही रह रहे हैं। अब 5 जून तक इस राशि में रहने के बाद 13 जुलाई 2022 को वक्री होंगे और फिर से मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानें शनि गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है।
मिथुन राशिः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव ने इस राशि में भाग्य स्थान पर गोचर किया है। इसलिए इस राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। शनि का कुंभ राशि में जाना इस राशि के जातकों के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होगा। इन जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवन में मेहनत कम करनी पड़ेगी और सफलता के कई रास्ते खुल जाएंगे। वहीं, इन जातकों को कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलने की संभावना है।
विवाह योग के लिए सुपारी का इस तरह करें प्रयोग Marriage Remedies
सात घोड़ों की ये तस्वीर लगाने से हो सकती है बुरे दिनों की शुरुआत Running Horse
अटकी हुई योजनाएं फिर से ठीक प्रकार से चलने लगेंगे। नया बिजनेस शुरू करने के हिसाब से समय अनुकूल है। शनि के इस गोचर से शत्रु दल हार जाएगा। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पेट संबंधी रोगों में विकास हो सकता है इसलिए इस समय पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
तुला राशिः तुला राशि में शनि सुख भाव और पंचम स्थान पर ही विराजमान होने जा रहे हैं। इस दौरान इस राशि के जातक शनि ढैय्या से मुक्त हो गए हैं और ऐसे में शनि का ये राशि परिवर्तन विशेष फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आर्थिक तरक्की की संभावना है। काम या फैमिली के संग विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी। वहीं, पैतृक संपत्ति पर विवाद पैदा हो सकता है। वहीं, दांपत्य जीवन में भी तनाव बढ़ सकता है।
क्या होता है बुढ़वा मंगल, क्यों की जाती है हनुमान जी की अराधना Budhwa Mangal 2022
दूर होंगे दुख-दर्द, नृसिंह जयंती के दिन करें ये काम Narsimha Jayanti 2022
धनु राशिः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि में शनि ग्रह धन के भार और पराक्रम भाव का स्वामी है। इस दौरान इस राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। इस राशि के लोगों का नया चैप्टर शुरू होगा। पुराने रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। वहीं, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। नौकरी और व्यापार में उन्नति की संभावना है। लेकिन इस दौरान खर्चों को कंट्रोल रखना जरूरी है। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सफलता मिलेगी। मां के स्वास्थ्य का इस दौरान ध्यान रखें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।