Shami Plant : हर वृक्ष (Shami Plant) और पौधे में विशेष प्रकार का गुण मौजूद रहता है। उसकी आकृति-प्रकृति रंग, (Shami Plant) फल और फूल अलग-अलग प्रभावों की वजह से अलग-अलग ग्रहों से संबंध रखती है। अगर ग्रहों से संबंधित पौधों को लगाकर पूजा उपासना की जाए तो विशेष लाभ हो सकता है। शनि ग्रह से संबंध रखने वाले पौधे का नाम शमी है। शनि देव की कृपा पाने और उनकी पीड़े से छुटकारा पाने के लिए शमी के पैधे का विशेष प्रयोग जानते हैं।
Shami Plant : शनि देव होते हैं प्रसन्न
हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology
holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक शमी का पौधा घर में लगाने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाता है। धार्मिक मान्यता है शमी के नीचे रोजाना सरसों तेल का दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी विशेष कृपा से घर-परिवार सी समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा जीवन में सुख-शांति आती है।
पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay
खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, सूर्यदेव दिलाएंगे भारी पैसा! Surya gochar
शमी पौधे का इस्तेमाल
शमी का पौधा घर में लगाने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलने लगती है। साथ ही साथ अन्य देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा घर में मां लक्ष्मी का भी वास होने लगता है और उनकी कृपा से धन की कमी नहीं होती। शमी के पांच अंग क्रमशः जड़, शाखा, पत्ती, फूल और कांटे ये शनि से संबंधिक सभी दोष दूर करते हैं।
वैसे तो शमी का पौधा घर के मुख्य दरवाजे के बाईं ओर लगाना चाहिए। परंतु, दरवाजे के दोनों ओर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। साथ ही घर में धन-वैभव की भी कमी नहीं होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।