Ank Rashifal : यह सप्ताह (Ank Rashifal) कुछ लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। बेहतर होगा कि इस मामले (Ank Rashifal) में सावधान रहें। हम आपको बता रहें हैं आपकी जन्मतिथि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल। यहां पर मूलांक का मतलब आपकी जन्म तारीख, जन्म तारीख के योग से हैं। आओ जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी मूलांक वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा।
Ank Rashifal : साप्तहिक अंक राशिफल
खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, सूर्यदेव दिलाएंगे भारी पैसा! Surya gochar
पान के पत्ते और लौंग के उपाय से चमक जाएगी किस्मत Chamtkari Upay
मूलांक 1 (Mulank 1) : इस सप्ताह मन में कुछ बेचैनी रहेगी, उच्च रक्तचाप के कारण डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। किसी से विवाद होने के आसार हैं सावधान रहें। अचानक से बढ़े खर्चे परेशान करेंगे।
मूलांक 2 (Mulank 2) : इस सप्ताह कहीं से धन प्राप्त होगा जिससे आर्थिक समस्याओं से कुछ राहत मिलेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे तथा किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट होगी। संतान के कारण मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक 3 (Mulank 3): नाभि के दोष के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। गुप्तांग से जुडी समस्याएं परेशान करेंगी। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। आपकी कड़वी बोली के कारण विवाद होने के आसार हैं।
holi and money रंगों के साथ बरसेगा पैसा! होली पर कर लें ये आसान उपाय
हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology
मूलांक 4 (Mulank 4) : अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी और धीरे-धीरे एकांतवासी होने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह आपके मन में मानो प्रश्नों की बाढ़ आने वाली है। किसी धार्मिक स्थान पर जाने के योग बन रहे हैं। कोई ऐसा रहस्य उजागर होगा जो आपकी नींद उड़ा देगा।
मूलांक 5 (Mulank 5) : इस सप्ताह कामों में सामान्य से अधिक संघर्ष करना पड़ेगा। धन लाभ के योग हैं परन्तु अत्यधिक परिश्रम के बाद। प्रेम संबंधों में दूरी बनती दिख रही है तो वहीं संतान पक्ष से भी मन खिन्न रहेगा।
मूलांक 6 (Mulank 6) : इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। भाग्य आपका साथ देगा और कुछ पुराने रुके हुए कार्य भी बनते दिखाई देंगे। प्रेम संबंध में एक नयी ऊर्जा का संचार होता अनुभव होगा।
मूलांक 7 (Mulank 7) : कुछ ऐसी घटनाएं होंगी जो घबराहट बढ़ाएंगी। अपने एवं माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
मूलांक 8 (Mulank 8) : इस सप्ताह आप अत्यधिक भावुक अनुभव करेंगे। भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना बेहतर होगा अन्यथा कष्ट मिलने की संभावना है। परिवार में किसी समारोह की तैयारी करने में व्यस्त रहेंगे।
मूलांक 9 (Mulank 9) : इस सप्ताह माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। भाई-बहन से संबंधों में सुधार होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। किसी मित्र के कारण धन लाभ की संभावना है परन्तु सोच विचार कर ही निवेश करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।