Samudrik Shastra : ज्योतिष शास्त्र (Samudrik Shastra) में जैसे मनुष्य की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण (Samudrik Shastra) करके उसके नेचर और भविष्य के बारे में जाना जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर पर मौजूद अंग और तिलों का विश्लेषण करके उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बताया जाता है। सामुद्रिक शास्त्र में अशुभ और शुभ दोनों प्रकार के तिलों का वर्णन है। तिल किस स्थान पर मौजूद है इसके अनुसार ही फलित किया गया है।
Samudrik Shastra
लव लाइफ में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो रिश्ते में आ सकती है दरार Love Life
आज हम आपको पैर के तलबे पर तिल के बारे में बताने जा रहे हैं। अक्सर लोग ऐसा मान लेते हैं कि पैरों के तलवे पर तिल होने का मतलब ज्यादा यात्राएं होना है लेकिन यह सच नहीं है। तलवे के अलग-अलग हिस्से पर तिल होने का अर्थ भी अलग होता है।
इन राशि वालों के जीवन तबाह करेगा केतु, हो जाएं सतर्क Ketu Gochar
तलवे के ऊपरी हिस्से पर तिल
माना जाता है कि तलवे के ऊपरी हिस्से यानी पंजे के निचले हिस्से पर तिल होने से व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है। कहते हैं कि ऐसे लोगों को कभी धन का अभाव नहीं होता है। यह लोग महंगी- महंगी चीजों को खरीदने के शौकीन होते हैं। ये अपने शौक पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ये लोग घूमने- फिरने के भी शौकीन होते हैं।
बड़ा चमत्कारी है पलाश का फूल, बनाता है करोड़पति; जानें कैसे Palash Flower
तलवे के बीच में तिल
जिन लोगों के तलवे के बीच में तिल होता है वो बहुत समझदार होते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोगों को उनके संबंधी बहुत अधिक पसंद नहीं करते हैं लेकिन दोस्तों के दिलों में इनकी खास जगह होती है। यह लोग ज्यादा दोस्त बनाना पसंद नहीं करते हैं। इन लोगों की एक खासियत यह भी होती हैं कि यह हर काम को ईमानदारी से करते हैं। इनको पीसफुल लाइफ पसंद होती है। यह लड़ाई- झगड़ों से बहुत दूर रहते हैं।
इन राशि वालों की किस्मत चमकाने आ रहे शुक्रदेव, मिलेगा पैसा Shukra Dev
तलवे के निचले हिस्से पर तिल
तलवे के निचले हिस्से यानी एड़ी पर तिल होने से व्यक्ति सकारात्मकता से भरा हुआ होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में यात्राओं के योग बहुत अधिक होते हैं। इनकी सोच दुनियादारी से परे होती है। ये लोग हमेशा अपनी जन्मभूमि से दूर रहते हैं। ये बिजनेस से भी खूब पैसा कमाते हैं। इनका बिजनेस विदेश से जुड़ा होता है।
तलवे के किनारों पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार तलवे के किनारों यानी पैर के साइड में तिल होने से व्यक्ति बहुत कलात्मक माना जाता है। ऐसे लोगों को बहुत छोटी उम्र में सफलता हासिल हो जाती है। ये लोग गुस्सैल भी होते हैं। साथ ही ये स्पष्टवादी भी होते हैं। ये लोग स्वादिष्ट भोजन खाने के भी शौकीन होते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।