Palash Flower : पेड़-पौधों (Palash Flower) में देवताओं का वास माना गया है, इसलिए कुछ खास पेड़-पौधों को घर (Palash Flower) में लगाया जाता है। वनस्पति ज्योतिष के अनुसार पेड़-पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा का खत्म कर देते हैं। जिससे घर-परिवार खुशहाल रहता है। ऐसा ही एक पेड़ पलाश का है। मान्यता है कि इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके फूल बेहद चमत्करी होते हैं। पलाश के फूल को घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है। साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं पलाश फूल के चमत्कारी उपाय।
Palash Flower Ke Upay पलाश फूल के उपाय
वैवाहिक जीवन में रोमांस हो गया है कम? अपनाएं ये आसान टिप्स fengshui tips
करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022
धन में वृद्धि और खुशहाली के लिए पलाश फूल का उपाय खास माना गया है। अगर धन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इसे दूर करने के लिए एक पलाश का फूल और एकाक्षी नारियल लें। अगर पलाश का ताजा फूल न मिले तो सूखे फूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद कपड़े में बाधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।
महाशिवरात्रि पर करें ये छोटा सा काम, परिवार रहेगा खुशहाल Maha Shivratri Upay
अगले 24 दिन तक मौज करेंगे इन राशि के लोग, मिलेगा लाभ ही लाभ Astrology
रखें इन बातों का ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस नक्षत्र में जातक का जन्म हुआ हो उसमें उससे संबंधित पेड़-पौधे या जड़ी बूटियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में जिन लोगों के जन्म पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में हुए हो उन्हें शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
साथ ही उसकी लकड़ियों, फूलों या उससे बनी अन्य चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बजाय इस नक्षत्र में जन्में लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।