Sadabahar
घरेलू नुस्खे राशिफल

शुगर को दूर करेगा सदाबहार का फूल, जानें कैसे Sadabahar

Sadabahar : हाई ब्लड शुगर लेवल डायबिटीज के मरीजों के लिए एक (Sadabahar) समस्याभरी स्थिति है क्योंकि ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने के साथ डायबिटीज से जुड़ी जटिलताएं बढ़ जाती है। रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर नियंत्रित रखने के लिए सदाबहार (Sadabahar) या सदाफुली की पत्तियां और फूल नैचुरली मदद करते हैं। भारत के सभी क्षेत्रों में यह पौधा आसानी से पाया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, सदाबहार (Sadabahar) के फूल और पत्तियां टाइप 2 डायबिटीज का नैचुरल और सुरक्षित नुस्खा है।

Sadabahar सदाबहार के फूल अमृत समान

Sadabahar
Sadabahar

वजन कम करने के लिए कारगर है सौंफ का सेवन Weight Loss

जल्द ही इन राशि के लोगों को भाग्य खोलेंगे बुध, जानें अपनी राशि 

Sadabahar

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सदाबहार के फूलों का प्रयोग रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। जिन लोगों को मधुमेह या डायबिटीज की समस्या है उन्हें सदाबहार के फूलों की चाय पीने से फायदा होता है। इसी तरह सदाबहार के पौधे की ताज़ी पत्तियां चबाने से भी ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होता है।

आज से इन राशि वालों को रहना होगा संभलकर, क्योंकि… Venus Transit

Sadabahar डायबिटीज में सदाबहार के सेवन के तरीके

मुट्ठीभर सदाबहार के फूलों को एक गिलास पानी के साथ उबलने के लिए रखें।

6-10 मिनट तक इस मिश्रण को पकने दें। फिर, आंच से उतारकर इसे छान लें।

सुबह उठने के बाद सबसे पहले इस हर्बल काढ़े का सेवन करें। यह नाश्ता के बाद ब्लड शुगर लेवल में होने वाली स्पाइक को कम रख सकता है।

फ्रूट जूस के साथ

इस तरीके में सदाबहार की पत्तियों के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

सदाबहार के पौधे की पत्तियों को धूप में या माइक्रोवेव में सूखा लें। फिर, इन पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें।

रोज़ सुबह फलों के जूस के साथ इस पाउडर को मिलाकर पीएं।

Sadabahar
Sadabahar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in