Running Horse Painting Tips: वास्तु शास्त्र में (Running Horse) घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता लाने के लिए कई नियमों के (Running Horse) बारे में बताया गया है। इनका पालन करके व्यक्ति जीवन में खुशहाली पा सकता है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में घर में पेंटिंग्स लगाते समय भी कुछ बातों पर ध्यान रखने की सलाह दी गई है। घर में लगी तस्वीरें घर में सकारात्मकता और नकारात्मकता के वास में सहायक होते हैं।
Running Horse Painting Tips
वास्तु शास्त्र में इस तस्वीर को गति, सफलता और शक्ति का प्रतीक माना गया है। सफेद रंग के ये सात घोड़ों को शुभ माना जाता है। घरों या ऑफिस में अक्सर लोग लगा लेते हैं। मान्यता है कि इसे घर में लगाने से तरक्की मिलती है। लेकिन इसे घर में लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसके अनुसार घर में इसे लगाने से परहेज करना चाहिए।
Job Upay : इस दिन करें नई नौकरी की जॉइनिंग, हर हाल में मिलेगी सफलता
तकिए के नीचे रखें ये चीजें, चमक जाएंगे किस्मत के सितारे Astro Remedies
घर में 7 घोड़े की तस्वीर लगाने के ये हैं नियम
– वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में सात घोड़ों की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं, जो अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हों। बल्कि एक ही दिशा की ओर भागते घोड़ों की तस्वीर लगानी चाहिए।
– कभी भी सात घोड़ों से कम या फिर उससे ज्यादा घोड़ों वाली तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
– घर में ऐसे घोड़ों की तस्वीर न लगाएं जो देखने में आक्रोशित न हों। घर में इस तरह की फोटो लगाने से वाद-विवाद बढ़ता है।
>>
घर पर कौवों का आना शुभ होता है या अशुभ? जानें अभी Shakun Shastra
May Month Born: बेहद आकर्षक होते हैं मई में जन्मे जातक
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।